scorecardresearch
 

ऋतिक की बहन सुनैना रोशन विवाद पर कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ कही ये बात, देखें VIDEO

ऋतिक रोशन की बहन और राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन के चर्चे इस समय बॉलीवुड के गलियारों में खूब हो रहे हैं. हाल ही में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट पर बताया था कि सुनैना ने कंगना रनौत से मदद मांगी है. अब कंगना ने आखिरकार इस बारे में मीडिया से बात की है.

Advertisement
X
ऋतिक की बहन सुनैना रोशन और कंगना रनौत
ऋतिक की बहन सुनैना रोशन और कंगना रनौत

Advertisement

ऋतिक रोशन की बहन और राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन के चर्चे इस समय बॉलीवुड के गलियारों में खूब हो रहे हैं. अपने हाल के इंटरव्यू में सुनैना ने अपने पिता राकेश रोशन पर उनके भाई ऋतिक की तरह उन्हें खुलकर जिंदगी ना जीने देने का आरोप लगाया था. सुनैना ने ये भी इल्जाम लगाया है कि उनके पिता ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके बॉयफ्रेंड को मुस्लिम होने की वजह से आतंकवादी बुलाया था. ये सब तब शुरू हुआ जब सुनैना ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि वे कंगना रनौत का पूरी तरह सपोर्ट करती हैं. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट पर बताया था कि सुनैना ने कंगना रनौत से इस मामले में मदद मांगी है.  

अब कंगना ने आखिरकार इस बारे में मीडिया से बात की है. अपनी फिल्म मेन्टल है क्या के लिए CBFC के मेंबर्स के साथ मीटिंग करने के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत की. स्पॉटबॉय वेबसाइट से बात करते हुए कंगना रनौत ने सुनैना के मामले के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सुनैना की मदद कैसे की तो उन्होंने जवाब में कहा, 'उनका परिवार उनका ध्यान रख रहा है, तो मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहती हूं.' जब कंगना से पूछा गया कि क्या सुनैना ने उनसे मदद मांगी थी तो उन्होंने कहा, 'हां, उन्होंने मुझसे बात की थी. वो अभी अपने परिवार के साथ हैं और वो लोग उनका ख्याल रख रहे हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

#kanganaranaut questioned about #sunainaroshan and this is what she said #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि इससे पहले सुनैना रोशन ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में कंगना रनौत से बात करने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, 'मैंने हाल ही में कंगना से मदद मांगी है, क्योंकि वो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती हैं और उनका नेतृत्व करती हैं. मैं औरतों की शक्ति को सपोर्ट करती हूं और मैं आज कंगना को सपोर्ट करती हूं. कंगना एक महिला हैं और उन्हें मदद मांगने का हक है और मुझे भी है. उन्हें न्याय चाहिए और मुझे भी. मुझे नहीं पता कि उनके और मेरे भाई (ऋतिक रोशन) के बीच क्या हुआ, पर मैं ये जानती हूं कि बिना आग के धुआं नहीं उठ सकता.'

'मैं और कंगना पहले दोस्त थे और फिर हम अलग हो गए. मुझे हमेशा से ही कंगना पसंद थीं, लेकिन दो साल पहले जब उन्होंने नेशनल अवार्ड जीता तो मैंने उन्हें मैसेज किया, तो उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हारे परिवार के कारण अब तुम मुझसे दोस्ती मत रखो और बातचीत मत करो. मैं सोच में पड़ गयी कि आखिर हो क्या रहा है क्योंकि मुझे उस समय किसी भी बात के बारे में कोई अंदाजा नहीं था. किसी ने मुझे कुछ नहीं बताया था. इसके बाद मेरे परिवार ने मुझे बताया कि आखिर चल क्या रहा है और अगर मेरे भाई के पास इस बात का सबूत है, तो उसे बोलो कि वो सबके सामने सच लेकर आये. वो इन सबूतों को छिपा क्यों रहा है?'

Advertisement

Advertisement
Advertisement