एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए ये साल हैक्टिक रहने वाला है. फिल्मों के अलावा उन्हें कुछ बड़ी हस्तियों के साथ अमेरिका में स्टेज भी शेयर करना है.
दरअसल, कंगना अगस्त में न्यू जर्सी 'गांधी गोइंग ग्लोबल इनीशिएटिव' में हिस्सा लेने जाएंगी. इसका मकसद ऐजुकेशनल प्रोग्राम्स के जरिए गांधीवाद को बढ़ावा देना है.
कंगना रनौत के जन्मदिन को स्टाफ ने बनाया स्पेशल, दिया ये सरप्राइज
इस इवेंट में यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा और टॉक शो होस्ट-एक्ट्रेस ओपरा विनफ्रे भी शामिल होंगी.
इस बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा- मेरे लिए हमेशा ये अहम होता है कि आप समाज में अपना किस तरह से योदगान देते हैं. मैं कभी किसी की फैन नहीं रही, लेकिन ओपरा को अपना आइडल मानती हूं. जब मैं मुंबई वापस जाऊंगी, तब मुझे पता चलेगा कि मैं वहां किस बारे में बात करूंगी और मेरा स्पीच कितना लंबा होगा.
कंगना ने पौधे लगाकर मनाया बर्थडे, खुद को गिफ्ट की ये खास चीज
कंगना फिलहाल अपने मनाली वाले घर में समय बिता रही हैं. वो 6 अप्रैल को 'मणिकर्णिका' की शूटिंग शुरू करेंगी. उनके पास 'मेंटल है क्या' भी है, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव हैं.