scorecardresearch
 

कंगना की 2 करोड़ की गुरु दक्षिणा, योग टीचर को गिफ्ट किया फ्लैट

कंगना रनोट ने अपने योग गुरु को मुंबई में 2 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट किया है. वैसे, वह एक और करीबी शख्स को तोहफे में घर दे चुकी हैं...

Advertisement
X
कंगना
कंगना

Advertisement

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कंगना की मुलाकात जुहू बीच पर एक शख्स से हुई थी. उनकी जिमनास्टिक देखकर कंगना इतना प्रभावित हुईं कि उन्होंने तुरंत उस व्यक्त‍ि को अपना गुरु बना लिया और तभी से उनसे योग सीख रही हैं.

कंगना के इस योग गुरु का नाम है सूर्य नारायण सिंह. बहरहाल, अपने इस गुरु को कंगना ने हाल ही में 2 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट किया है. इस 2बीएचके फ्लैट में एक शानदार बालकनी है जहां नारायण सिंह योग क्लासेज लगाएंगे.

कंगना का बड़ा बयान, कहा- रितिक ने मेरा करियर बर्बाद करने में कोई कसर नहीं रखी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने ये फ्लैट नारायण सिंह को गुरु दक्ष‍िणा के तौर पर दिया है. बताया जाता है कि हर उतार-चढ़ाव में सूर्य नारायण सिंह ने कंगना का हमेशा साथ दिया है. इसके बदले में उन्होंने कभी कोई डिमांड या उम्मीद नहीं रखी लेकिन कंगना को खुद से ही लगा कि उन्हें अपने योग गुरु के लिए कुछ करना चाहिए. 

Advertisement

शोहरत की बुलंदी पर बदनाम होतीं कंगना

इस गाने में शाहिद के साथ कंगना ने दिया है सबसे बोल्ड सीन

बताया जा रहा है कि कंगना ने अपने गुरु को बस फ्लैट ही गिफ्ट नहीं किया है बल्क‍ि वे उनको इस घर में एक बेहतरीन योग सेंटर बनाने में पूरी मदद भी कर रही हैं. इसमें पर्सनल लॉकर से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं तक का ध्यान रखा जाएगा.

2017 में होगी कंगना की शादी !

बता दें कि फिलहाल कंगना खुद भी 2 करोड़ के फ्लैट में रहती हैं. और इससे पहले वह अपनी बहन को उनकी शादी के तोहफे के तौर पर भी 2बीएचके फ्लैट गिफ्ट कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement