देश में जब से लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है, कई तरह की रियायते दी जाने लगी हैं. कई जगहों पर अब सावधानी के साथ सैलून भी खुलने लगे हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी लोगों को अब घर में ही अपना हेयरकट करवाने में मजा आने लगा है. एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को देख तो यही कहा जा सकता है.
कंगना ने किया रंगोली का हेयरकट
कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल का हेयरकट किया है. उन्होंने अपनी बहन को एकदम नया लुक दे दिया है. रंगोली को छोटे बालों में पहचानना मुश्किल साबित हो रहा है. लेकिन कंगना का यूं हेयरकट करना रंगोली को काफी पसंद आ गया है. वो अपनी बहन की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. रंगोली ने अपने नए लुक की फोटोज शेयर करते हुए लिखा है- मुझे लंबे समय से एक हेयरकट चाहिए था. मैं वैसे तो मुंबई में अपने बाल कटवाती हूं, लेकिन मेरी बहन हमेशा की तरह मेरी मदद को आगे आईं. कैसा लग रहा है आपको मेरा नया हेयरकट?
View this post on Instagram
लॉकडाउन में कुकिंग एक्सपर्ट बनी कृति, बनाया चिकन, मल्टीग्रेन चॉकलेट केक
मरीज को अस्पताल में नहीं मिला बेड तो मदद को आगे आईं दिव्यांका त्रिपाठी, किया ये पोस्ट
वैसे ये वो ट्रेंड है जो लॉकडाउन के समय सभी के सिर चढ़कर बोला है. अनुष्का शर्मा से लेकर नुपुर सेनन तक, हर कोई हेयर स्टाइलिस्ट बन गया है. सभी ने किसा ना किसी को नया लुक तो दिया ही है. कुछ समय पहले कंगना का एक और वीडियो काफी वायरल रहा था. वीडियो में कंगना रंगोली का घर सजा रही थीं. वो सभी तैयारी खुद ही करती दिख रही थीं.
View this post on Instagram
Advertisement
कंगना का बॉलीवुड पर निशाना
इस समय कंगना अपने बेबाक अंदाज की वजह से भी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने कश्मीरी पंडित अजय पंडिता की हत्या पर बॉलीवुड को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल उठाए थे और कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की मांग उठाई थी.