कंगना रनोट भले ही आज सफलता की बुलंदियों पर हैं लेकिन एक समय था जब उन्हें फिल्मों में आने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी थी. किसी तरह फिल्मों में एंट्री होने के बाद कंगना को शूटिंग के पहले ही दिन डांट पड़ी थी. एक रेडियो स्टेशन पर प्रचार के दौरान कंगना ने बॉलीवुड के शुरुआती दिनों को याद किया.
उन्होंने कहा कि, 'सियोल में 'गैंगस्टर ' की शूटिंग का पहला दिन रोमांचक था. यह एक अजीब दिन था. अनुराग एक बड़ा शॉट ले रहे थे और मुझे एक जगह से चलने के लिए कह रहे थे. मैं चली और फ्रेम के बाहर चली गई और मैं चलती रही.'
'उसके बाद उन्होंने सेट बदला और डांटना शुरू कर दिया. मैंने सोचा कि किसी ने मुझे रोका क्यों नहीं. फिर शूटिंग का एक मेंबर मेरे पीछे आया और मैं वापस अपनी जगह पर आई. मुझे बहुत सुनना पड़ा उन्होंने मुझे गैरजिम्मेदार कहा और जब मैं गुस्सा हो गई तो इमरान हाशमी मुझे मनाने आए.'
कंगना जल्द ही फिल्म 'कट्टी-बट्टी' में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'कट्टी बट्टी' पांच साल के रिश्ते को तोड़ने की कहानी है जो 18 सितंबर को रिलीज होगी.
इनपुट: IANS