बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर व्यापक बहस छिड़ी हुई है. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ट्रोलिंग फेस कर रहे हैं और इसकी वजह है उनका किसी न किसी तरह से सुशांत या नेपोटिज्म से जुड़े होना. इस सब के बीच हाल ही में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने ट्वीट करके नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे.
उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद है कि एक ही परिवार को टारगेट किया जा रहा है जिसने इतने नए टैलेंटेड कलाकारों, म्यूजिशियन्स और टेक्निशियन्स को लॉन्च किया है जितने पूरी इंडस्ट्री ने मिलाकर नहीं किए हैं. उन्होंने ये भी लिखा कि कंगना रनौत को भी विशेष फिल्म्स ने ही लॉन्च किया था. एक फिल्म और प्रोडक्शन कंपनी जिसके मालिक मुकेश भट्ट और महेश भट्ट हैं. फिल्म का नाम था- गैंग्सटर.
Dear @PoojaB1972, #AnuragBasu had keen eyes to spot Kangana’s talent, everyone knows Mukesh Bhatt does not like to pay artists, to get talented people for free is a favour many studios do on themselves but that doesn’t give your father a license to throw chappals at her...(1/2) https://t.co/5afdsJJx4F
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 8, 2020
पूजा भट्ट के इस ट्वीट पर टीम कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. ट्वीट में कंगना की टीम ने लिखा, "डियर पूजा, अनुराग बसु की तेज नजरों ने कंगना रनौत को देख लिया था. हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट को कलाकारों को पगार देना पसंद नहीं है, तमाम स्टूडियो ऐसा करते हैं ताकि वो हुनरमंद कलाकारों को मुफ्त में कास्ट कर सकें, लेकिन ये तुम्हारे पिता को उस पर चप्पल फेंकने का लाइसेंस नहीं देता है."...call her mad and humiliate her. He also announced her "tragic end", Also why was he so invested in Sushant Singh Rajpoot's and Rhea’s relationship? Why did he announce his end too, some of the questions you must ask him 🙏 (2/2)@PoojaB1972
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 8, 2020
क्यों है सुशांत-रिया केस में दिलचस्पी
कंगना की टीम द्वारा किए गए अगले ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि महेश भट्ट ने कंगना को पागल कहा बल्कि उन्हें अपमानित भी किया. अपने ट्वीट में उन्होंने पूछा है कि आखिर क्यों महेश भट्ट को सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप में इतनी दिलचस्पी है. कंगना की टीम ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें कुछ सवाल तो अपने पिता से भी पूछने चाहिए.
राजकुमार राव की क्राइम ड्रामा ओमेर्टा की डिजिटल रिलीज, इस दिन प्रीमियर
करण पटेल को ऑफर हुआ था नागिन 5, इस वजह से एकता कपूर ने किया रिजेक्ट
टीम ने ट्वीट में लिखा कि गैंग्सटर के अलावा कंगना ने पोकिरी के लिए भी ऑडिशन दिया था इसलिए ये सोचना कि कंगना आज गैंग्सटर की वजह से सब कुछ हैं ये पूरी तरह से बेतुकी बात है. पानी खुद अपनी जगह तलाश लेता है.