कंगना रनौत और रितिक रोशन का विवाद फिर जोर पकड़ गया है. कंगना के आरोप लगाने के बाद अब रितिक ने उन पर निशाना साधा है. पिछले दिनों रितिक की 29 पेज की शिकायत की कॉपी लीक हुई थी. इस पर कंगना की बहन और वकील रिजवान सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रंगोली ने अपने ट्वीट में रितिक को टैग कर लिखा है, 'क्या आपकी पत्नी भी आपको अपने अफेयर से नहीं रोक सकीं. क्यों आप हमेशा इसे उनसे छिपाते रहे? मैं नहीं जानती, लेकिन हम सबने ये अफवाह पढ़ी है कि आपकी एक्स वाइफ का आपके दोस्त के साथ अफेयर था'.
इसके साथ ही रितिक के सभी दावों को खारिज करते हुए कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, 'मेरी क्लाइंट रितिक रोशन को डेट कर रही थी, जो उस समय एक शादीशुदा पुरुष थे. यह फैक्ट है कि रितिक ने कभी कंगना को किसी तरह की फोटो लेने और डेटा रखने की इजाजत नहीं दी. इसका सीधा मतलब है कि वे अपनी इमेज को बचाना चाहते थे'. सिद्दीकी ने आगे यह भी कहा, 'कंगना ने ये कभी नहीं कहा था कि रितिक ने उन्हें पेरिस में प्रपोज किया. मुझे नहीं लगता कि कंगना ने इस शख्स के बारे में ऐसा कुछ कहा है. मैं अपने क्लाइंट को कभी रिकलेक्ट नहीं करता. ये सब खबरें सूत्रों से आई हैं, न कि मेरे क्लाइंट की ओर से.
Could your wife stop you from having multiple affairs under her nose? Why you always hide behind her? @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
So what if ur ex wife ws dere, I don't knw bt we all read rumours about hr affair with your friend. Pls prove dis is photoshopped @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
केआरके बोले, क्या रंगोली ने रितिक को ईमेल किए थे?
उधर, इस विवाद में कमाल आर. खान भी बिना अपना दखल दिए नहीं रह सके. उन्होंने कंगना की बहन रंगोली पर निशाना साधा है. रंगोली भी इस पूरे विवाद में अहम किरदार हैं. केआरके ने रंगोली के एक ट्वीट को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'ये सबूत है कि रंगोली का टि्वटर अकाउंट कंगना चलाती हैं या फिर कंगना की ईमेल आई से रितिक को रंगोली ने मेल भेजे थे'. रंगोली ने केआरके को टैग करते हुए लिखा था, अब आपके पास कुछ नहीं रहा कहने को...चुप हो जाओ... बेवकूफ से भी स्टूपिड लग रहे हो.' बता दें कि पहले भी ट्वीटर पर रंगोली और केआरके के बीच जमकर बहस हो चुकी है.
This is proof that whether Kangana runs Rangoli’s Twitter account or Rangoli was sending all mails to Hrithik from Kangana’s mail ID. pic.twitter.com/ZTW2JygdiQ
— KRK (@kamaalrkhan) October 5, 2017
बता दें कि पिछले दिनों 29 पेज के शिकायत की कॉपी लीक हुई जिसे रितिक ने कंगना के खिलाफ इस साल अप्रैल में फाइल किया था. शिकायत में लिखा है कि कंगना लगातार उनका पीछा कर रही थीं और उन्होंने रितिक को अपना इंटरनल लवर बताया. साथ ही कंगना पर सेक्सुअली इक्स्प्लिसट मेल भेजने के आरोप भी लगाए. दो साल बाद इस मामले पर अब रितिक रोशन खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने गुरुवार को फेसबुक पर 766 शब्दों का लेटर शेयर कर कंगना पर निशाना साधा है. ट्विटर पर भी लेटर का 3 पेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया.
रितिक ने अपनी शिकायत में यह लिखा
रितिक ने लिखा है- मैं रचनात्मक काम के रास्ते पर चलना चाहता हूं. जो काम इससे संबंधित नहीं है, मैं उससे दूर रहता हूं. मैं फालतू के विवाद से दूर रह अपने आत्म-सम्मान को बचाए रखना चाहता हूं, लेकिन जिस तरह घाव का इलाज ना करने से वो नासूर बन जाता है, उसी तरह लगता है यह स्थिति भी मेरे लिए नासूर बनती जा रही है. साथ ही लगता है कि मीडिया भी इस घटना को भूलना नहीं चाहती. इस सर्कस में मैं अपना बचाव करने के लिए कुछ कहना नहीं चाहता, क्योंकि इसमें मेरी कोई भागीदारी ही नहीं है.
मुझे इस कीचड़ में जबरदस्ती घसीटा गया है. सच्चाई यह है कि मैं इस लेडी से कभी पर्सनली नहीं मिला. हां, हमने साथ काम किया है, लेकिन प्राइवेट में हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई. समझने की कोशिश करिए कि मैं किसी अफेयर के आरोप के खिलाफ नहीं लड़ रहा या मैं अच्छे इंसान की इमेज नहीं बनाना चाहता. मुझे अपनी गलतियों के बारे में पता है.