scorecardresearch
 

जब भीड़ के बीच में एक शख्स ने कंगना रनौत से किया इस तरह का दुर्व्यवहार?

Kangana Ranaut ने मीटू पर रानी मुखर्जी के बयान का समर्थन किया. साथ ही अपने साथ हुई एक घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि किसी शख्स ने उन्हें भीड़ में गलत तरीके से टच किया.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ये फिल्म इसी हफ्ते 25 जनवरी को रिलीज होगी. कंगना, रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. एक इंटरव्यू में कंगना ने अपनी आपबीती का जिक्र किया और बताया कि कैसे वो भीड़ में दुर्व्यवहार का शिकार हो गईं. कंगना ने बताया, "भीड़ में किसी शख्स ने उनके बट को पिंच किया था."

डीएनए को दिए इंटरव्यू में कंगना ने मीटू को लेकर बात की. आपबीती बताया, "लोगों के बीच में मुझे पीछे से पिंच किया गया. ऐसा करने वाला इंसान वहीं खड़ा था और मुझे घूर रहा था. हालांकि, ये सेक्सुअल भी नहीं था, ये ऐसा था कि जैसे वो कह रहा हो- मैंने वहीं किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था और जैसे वो मेरी आंखों में देखकर कह रहा हो- अब तुम क्या करोगी? तो आप उस वक्त क्या उम्मीद करते हैं."

Advertisement

कंगना ने कहा, "अपनी सुरक्षा हर महिला को खुद करनी चाहिए. छोटी बच्चियों को इसके बारे में सही से समझाया जाना चाहिए. इससे पहले कुछ नाम भी सामने आए, लेकिन इसपर किसी ने कोई स्टैंड नहीं लिया. अब वे उजागर हो गए हैं. जिस तरह से चीजें बताई जा रही हैं उससे लोग कम से कम दो बार सोचेंगे."

View this post on Instagram

Heavenly in Chiffon! #KanganaRanaut looks like the epitome of grace as she attends the inauguration of the Museum on Indian Cinema by Hon'ble Prime minister @narendramodi

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

The #Queen slays the #GreenCarpet for @LivaFashionIn at #ResponsibleFashionWithLivaEco . Why Green? Because eco-consciousness and fashion can co-exist with LIVA Eco! #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Royalty Styled by @stylebyami Jhootis - @needledust Jewellery- @sunita_shekhawat_jaipur Saree - @madhurya_creations Hair - @shaikhhaseena33 Make Up - @chettiaralbert #manikarnika #manikarnikathequeenofjhansi #saree #sareelove #ootd #fashioninspo #fashioninspiration #sareeinspiration

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Her beauty has a language of her own. #KanganaRanaut at the #Bharatyerehnachahiye song launch from @Manikarnikafilm #Manikarnika Necklace - Mam's on Antique Dress - @GoodEarthIndia Vintage cashier shawl @goodearthindia Mojari - @FizzyGoblet Hair - @shaikhhaseena33 Make Up - @albert_chettiar

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

मीटू पर रानी मुखर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कंगना ने कहा, "यह देखकर दुख होता है कि महिला सशक्तिकरण के कारण एक महिला को तंग किया गया और उन्हें ट्रोल किया गया. शायद रानी खुद साफ- साफ बोलने में सक्षम नहीं थीं. लेकिन आप उनके लाइफ जीने के तरीके को देखते हैं तो पता चलेगा कि वह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं. जो कोई भी उन्हें जानता है वो रानी को कमजोर या डरपोक नहीं कहेगा."

मीटू मूवमेंट से जुड़े एक सवाल पर रानी मुखर्जी ने कहा था, "#MeToo के लिए महिलाओं को अंदर से ही सशक्त होने की जरूरत है. सेल्फ डिफेंस जरूरी हैं. लड़कियों को अफनी ताकत पर भरोसा रखना चाहिए. आखिर अपनी सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथ में होता है." तब रानी के बयान को उनकी फिल्म के प्रमोशन से जोड़कर काफी आलोचना की गई थी. 

Advertisement
Advertisement