बिग बॉस में शो का रोजाना रुख बदल रहा है. शनिवार यानी 4 जनवरी को वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को उनके व्यवहार के चलते डांट लगाई. खासकर असीम रियाज को उनके बर्ताव पर खासी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि बाद में असीम ने सिद्धार्थ शुक्ला ने माफी भी मांग ली.
आज यानी 5 जनवरी को बिग बॉस के घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जस्सी गिल आएंगे. दोनों घरवालों को एक टास्क देंगे इसमें शहनाज गिल और रश्मि देसाई को सिद्धार्थ शुक्ला के लिए डांस करना होगा. शहनाज कंगना रनौत की फिल्म के तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के गाने बांवरी पर डांस करती हैं और रश्मि वखरा स्वैग पर. शहनाज का डांस सभी को काफी पसंद आता है, जबकि रश्मि का डांस देखकर भी घरवालों को काफी खुशी होती है.
अब बारी आती है पारस और सिद्धार्थ शुक्ला के टास्क की. दोनों को एक टास्क के तहत कंगना रनौत के अपने-अपने स्टाइल में प्रपोज करना होता है. पारस कंगना को प्रपोज करने में कामयाब होते हैं, जबकि सिद्धार्थ शुक्ला उप्स मूमेंट का शिकार हो जाते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला जैसे ही कंगना को प्रपोज करने जाते हैं तो टेबल गिरने लगता है हालांकि बाद में वह उसे बचा लेते हैं. दोनों कंटेस्टेंट कंगना के साथ डांस भी करते हैं.
Gharwalon ko jab mile @KanganaTeam se pange, toh sab ne di bilkul killer performances 🔥
Dekhiye aur bhi entertaining acts, tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar!
Anytime on @justvoot@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/Jp062TNE1T
— COLORS (@ColorsTV) January 5, 2020
बिग बॉस में हर हफ्तें वीकेंड का वार होता है और सलमान खान हकर घरवाले को उसकी कमी बताते हैं. सलमान के शो में आते ही पूरा रुख बदल जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिखा रहा है जब असीम, सिद्धार्थ से माफी मांगते हैं. ये वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते एक सदस्य घर से बेघर होगा.