scorecardresearch
 

पैसा या सफलता, कंगना की लाइफ में क्या रखता है मायने?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडिया टुडे के माइंड रॉक्स 2019 में शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी लाइफ के साथ आइडिया पर भी बात की. कंगना ने अपने जीवन में वो शोहरत हासिल कर ली है, जहां पहुंचना हर स्टार का सपना होता है. कंगना अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन करती आई हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत (फोटो- इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडिया टुडे के माइंड रॉक्स 2019 में शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी लाइफ के साथ आइडिया पर भी बात की. कंगना ने अपने जीवन में वो शोहरत हासिल कर ली है जहां पहुंचना हर स्टार का सपना होता है. कंगना अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन करती आई हैं.

कंगना रनौत से शो के होस्ट सुशांत ने पैसे और सफलता को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इस पर खुलकर जवाब दिया. सुशांत मेहता ने कंगना रनौत से पूछा, पैसा बहुत जरूरी है. सफलता से मुकाबले में आप पैसे को कितना महत्व देती हैं?

कंगना रनौत ने इसके जवाब में कहा, पैसा और सफलता दोनों अलग चीज हैं. ये हर किसी को समझना चाहिए. पैसा तो कोई भी कमा लेता है. पैसा कमाने का मतलब कामयाब होना नहीं है. जो भी तुम करना चाहते हो अगर आप उसे सफलतापूर्वक कर लेते हो तो आप सफल हो.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, सफलता का पैसे से कोई लेना-देना नहीं है. पैसा कमाना मतलब पैसा कमाना. जब मैं पैसे कमाना चाहूंगी तो पैसे कमाउंगी चाहे कैसे भी कमाने हों. हमें पता होना चाहिए कि हम पैसा बना रहे हैं, इसमें सफलता नहीं है. जब आप कुछ भी पाते हैं तो इसके बदले कहीं न कहीं कोई कुछ खोता है. जब आपको पैसा बनाना है तो आपको अपना सपना पता होना चाहिए. आपको अपना सपना पड़ोसी को देखकर नहीं बदलना चाहिए. आपको जो भी खुशी दे आपको वही करना चाहिए. चीजों को आप मिक्स नहीं करें. 

पहली किस पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

शो के होस्ट सुशांत मेहता ने कंगना रनौत से पूछा, क्या आपको अपनी पहली किस के बारे में पता है... कब और कहां? क्योंकि पहली किस कभी नहीं भूलती है? जैसा कि कंगना रनौत हर सवाल का जवाब खुलकर देती हैं. इस पर भी उन्होंने अपनी बेबाकी साबित की. कंगना रनौत ने कहा, मैं तो अपनी हथेली पर किस करने की प्रैक्टिस करती थी. मेरी पहली किस कोई जादुई नहीं थी. मेरे तो अनुभव बहुत खराब था. मेरा मुंह ही फ्रीज हो गया था. लड़के ने कहा, अपने मुंह को हिलाओ.

Advertisement
Advertisement