scorecardresearch
 

Video: शूटिंग से वक्त निकालकर कंगना रनौत ने लंदन में किया योग

इंटरनेशनल योगा डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी योग करती दिखीं. सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो सामने आए हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

इंटरनेशनल योगा डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी योग किया. सोशल मीडिया पर उनकी योग करते हुईं तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो लंदन के सेंट्रल पार्क में शूट किए गए हैं. अपने शूट के वक्त निकाल कर कंगना रनौत ने पार्क में योग किया है.

कंगना इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म "मेंटल है क्या" की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में कंगना के साथ एक्टर राजकुमार राव भी काम करते नजर आएंगे. फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन टीजर और ट्रेलर वीडियो अभी रिलीज नहीं हुआ है.

#KanganaRanaut shows her dedication towards #Yoga on #InternationalYogaDay2018 & encourages everyone to adopt Yoga as a lifestyle & a way to spiritual awakening. #YogaDay2018 #WorldYogaDay #internationalyogaday

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

Advertisement

#Repost @divya.naik25 (@get_repost) ・・・ Refreshing start of the day 🌿🌸

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

On the occasion of International #yogaday, here is #KanganaRanaut giving us major fitness goals all the way from Central Park, London. Amidst her film schedule in London, Kangana ensures she does Yoga everyday. We heard the team members from the film are all gung ho and want to follow the suit.

A post shared by Bollywood (@filmyhaiboss) on

First Look 'मणिकर्णिका': झांसी की रानी को कंगना का सलाम

बता दें, कंगना रनौत के लिए ये साल काफी व्यस्त रहने वाला है. 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' और 'मेंटल है क्या' फिल्म के बाद अब कंगना ने एक और फिल्म साइन कर ली है. खास बात ये है कि ये फिल्म अनुराग बासु की है जिनके साथ एक्ट्रेस करीब 8 साल बाद काम करती नजर आएंगी.

UK स्ट्रीट पर मिनी स्कर्ट में कंगना, लंदन में कर रही हैं शॉपिंग

हालांकि कंगना ने फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन इतना जरूर कहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी और अनुराग बासु उनके गॉड फादर की तरह हैं जिन्होंने बॉलीवुड में उन्हें ब्रेक दिया था. बता दें लंबे अतराल के बाद अनुराग के साथ कंगना का काम करना इसलिए भी सवाल खड़ा करता है क्योंकि दोनों के बीच अनबन की खबरें चर्चा में रही थीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement