फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'तनु वेडस मनु रिटर्न्स' की अभिनेत्री कंगना रनोट की तारीफ की है और उसे प्रतिभाशाली एवं अनोखी कहा है.
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बने एक विज्ञापन में कंगना के साथ काम करने वाले अभिनेता अमिताभ ने ट्विटर पर कंगना के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं. कंगना के साथ वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'कंगना रनोट के साथ काम समाप्त हो गया है. वह बहुत अच्छी हैं. वह प्रतिभाशाली और अनोखी हैं.'
T
1947 - At work at last with the wonder called Kangana Ranaut .. she be so good .. and
talented and wonderful .. pic.twitter.com/UpD2ZSmaSV
—
Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 31,
2015
'पीकू' के अभिनेता ने 'पीके' के निर्देशक हिरानी की भी तारीफ की है.