scorecardresearch
 

'शूटआउट एट वडाला' में कंगना, जॉन का रोमांस

'शूटआउट एट वडाला' फिल्म एक के बाद एक सरप्राइजेज लेकर आ रही है. पहले तीन-तीन आइटम सांग और अब हॉट सीन.

Advertisement
X
10

'शूटआउट एट वडाला' फिल्म एक के बाद एक सरप्राइजेज लेकर आ रही है. पहले तीन-तीन आइटम सांग और अब हॉट सीन.

Advertisement

संजय गुप्ता की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में अभिनेत्री कंगना रनोट और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में इन दोनों पर एक रोमांटिक सीन भी फिल्माया गया है. सीन को एस्थेटीकली शूट किया गया है.

मजेदार यह कि जब इस सीन को शूट किया जा रहा था तो कंगना की चूड़ियां टूटने के कारण उन्हें चोट आ गई थी. फिल्म में कंगना मन्या सुर्वे बने जॉन की प्रेमिका विद्या के किरदार में हैं.

ये सीन फिल्म के गीत 'ये जूनून' में नजर आएंगे जो इस हफ्ते टेलीविजन और ऑनलाइन रिलीज होगा. बालाजी मोशन पिक्चर्स की फिल्म 'शूटआउट ऐट वडाला' 3 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement