26 जुलाई को कंगना रनौत-राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या और कृति सेनन-दिलजीत दोसांझ की अर्जुन पटियाला फिल्म रिलीज हो रही है. दोनों फिल्म की रिलीज डेट एक ही है, ऐसे में दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर भी होनी है. लेकिन रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस की रेस में जजमेंटल है क्या फिल्म से अर्जुन पटियाला पिछड़ती नजर आ रही है.
कंगना को कंट्रोवसी का फायदा
बॉलीवुड में अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो कंट्रोवर्सी का फायदा किसी भी फिल्म की कमाई पर सीधा पड़ता है. फिर वो कंट्रोवर्सी फिल्म रिलीज से पहले हो या फिर बाद में. हाल ही में रिलीज शाहिद कपूर की कबीर सिंह इस बात का सबसे बड़ा सबूत है. बॉक्स ऑफिस पर जो रिकॉर्ड कमाई कबीर सिंह ने की, उसकी एक वजह कंट्रोवर्सी भी मानी जा सकती है.
अब बात करें फिल्म जजमेंटल है क्या और अर्जुन पटियाला की, तो दोनों ही फिल्मों में कंगना की फिल्म ने जबरदस्त कंट्रोवर्सी क्रिएट कर रखी है. फिलहाल विवाद तो ठंडा हो गया है, मगर विवादों से जिस तरह कंगना और उनकी फिल्म की चर्चा हुई उससे तय माना जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इसका फायदा मिलेगा. जबकि अर्जुन पटियाला शूट से लेकर रिलीज तक किसी भी कंट्रोवर्सी से दूर है.
स्टार पावर का दम
View this post on Instagram
#wakhraswag is Lit right now #JudgementallHaiKya @balajimotionpictures
जजमेंटल है क्या और अर्जुन पटियाला दोनों की स्टार कास्ट बेहद मायने रखती है. जजमेंटल है क्या में बॉलीवुड के दो बड़े स्टार कंगना रनौत और राजकुमार राव हैं. दोनों की पॉवरफुल एक्टिंग सिनेमाघरों में फैंस की भीड़ लाने में कामयाब है. कंगना सोलो के सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी हैं. वहीं अर्जुन पटियाला में कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा लीड रोल में हैं. तीनों को टिकट खिड़की पर फिलहाल भीड़ खींचने वाला एक्टर नहीं माना जा सकता है.
फिल्म का सब्जेक्ट
View this post on Instagram
Advertisement
जजमेंटल है क्या और अर्जुन पटियाला दोनों ही फिल्मों का सब्जेक्ट एक-दूसरे से पूरी तरह अलग है. जजमेंटल है क्या एक साइकोलाजिकल थ्रिलर ड्रामा है. जबकि अर्जुन पटियाला एक कॉमेडी ड्रामा है. दोनों ही फिल्मों का दर्शक वर्ग अलग अलग है, मगर जिस तरह का बज बना है फैंस पहले कंगना की जजमेंटल है क्या देखना चाहते हैं, हालांकि उनकी लिस्ट में अर्जुन पटियाला भी शामिल है.
जजमेंटल है क्या और अर्जुन पटियाला दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएंगी ये देखना बाकी है. सबसे दिलचस्प ये होगा कि माउथ पब्लिसिटी का किस फिल्म को ज्यादा फायदा मिलता है. बॉलीवुड के लेटेस्ट ट्रेंड को देखें तो माउथ पब्लिसिटी का असर इतना बड़ा होता है कि कई बार खराब कंटेंट की वजह से बड़े सितारों की फिल्में फ्लॉप और छोटे बजट की अच्छी फ़िल्में रिकॉर्ड कमाई कर जाती हैं.