scorecardresearch
 

कंगना के वकील ने दिया आदित्य पंचोली के नोटिस का जवाब, जानें क्या कहा

कंगना रनोट और आदित्य पंचोली के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. कंगना के कथित एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली को मानहानि का नोटिस भेजा था, जिसका जवाब कंगना के वकील ने दिया है.

Advertisement
X
कंगना रनोट और आदित्य पंचोली
कंगना रनोट और आदित्य पंचोली

Advertisement

कंगना रनोट और आदित्य पंचोली के बीच कानूनी जंग छिड़ गई है. कंगना के कथित एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली ने उन्हें मान हानि का नोटिस भेजा था, जिसका जवाब उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने दिया है.

बता दें कि कंगना द्वारा एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से आदित्य पंचोली पर कुछ आरोप लगाए जाने के बाद पंचोली ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा था, जिसका जवाब कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने दिया. कंगना ने आदित्य पंचोली के साथ अपने रिश्तों और जिस शारीरिक व मानसिक पीड़ा से वह गुजरी है, उसका खुलासा किया था.

कंगना के बाद रंगोली को भी भेजा आदित्य पंचोली ने नोटिस

सिद्दीकी ने 26 सितंबर को यह नोटिस प्राप्त किया और शनिवार को इसका जवाब भेजा. सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा, "आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के वकील की तरफ से मिले मानहानि के नोटिस का उचित जवाब दिया गया है. मेरी मुवक्किल जो अपराध की शिकार रही हैं, उन्होंने पहले से ही साल 2007 से विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेबाकी से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बोला है. किसी पीड़ित महिला को मानहानि का दावा करने की धमकी देकर उसे चुप कराने का कोई अतिरिक्त लाभ किसी पुरुष को नहीं मिला है.

Advertisement

कंगना के एक्‍स बॉयफ्रेंड बोले आरोप साबित हुए तो जाऊंगा जेल, भेजा नोटिस

आदित्य और जरीना ने अपने केस के लिए जमीर खान और श्रेया श्रीवास्तव नाम के वकील भी हायर किए हैं. आदित्य पंचोली का कहना है, " मैंने कंगना को लीगल नोटिस भेजा है.यह कानूनी प्रक्र‍िया है. यदि कंगना मुझ पर लगाए आरोपों को साबित कर पाती हैं तो मैं जेल जाऊंगा."

Advertisement
Advertisement