scorecardresearch
 

कंगना की बहन और वकील ने रितिक के 29 पेज की शिकायत पर दी ये सफाई

रितिक और कंगना का विवाद फिर जोर पकड़ने लगा है. अब कंगना के वकील ने रितिक की उस कथित शिकायत पर सफाई दी है, जिसमें कंगना पर आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement
X
कंगना ने हाल के कुछ इंटरव्यूज में रितिक रोशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कंगना ने हाल के कुछ इंटरव्यूज में रितिक रोशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

रितिक रोशन के लीगल एडवाइजर द्वारा पुलिस में की गई 29 पेज की शिकायत पर कंगना रनोट के वकील ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने इसे पुराना बताया. कंगना रनोट ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल पर रितिक रोशन के खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे. अब बताया जा रहा है कि रितिक ने भी कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. लेकिन कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी इसे पिछले साल की शिकायत बता रहे हैं.

रितिक रोशन ने की कंगना के खिलाफ 29 पेज की शिकायत, लगाए ये आरोप

रिजवान सिद्दीकी ने कहा, ये काफी चौंकाने वाला है कि मीडिया 2016 की शुरुआत में रितिक रोशन द्वारा की गई पुलिस शिकायत को फ्रेश स्टोरी बता रही है. चैनल यह सब टीआरपी पाने के लिए कर रहे हैं. कंगना इस शिकायत का पूरी कानूनी प्रक्र‍िया के साथ सामना कर चुकी हैं. सिद्दीकी ने कहा कि यदि वाकई रितिक अपनी सफाई देना चाहते हैं तो वे उन सवालों के वाल दें जो 2016 से ही पब्लिक डोमेन में हैं. उधर, कंगना की बहन रंगोली ने भी इस पर जवाब दिया है. उन्होंने टि्वटर पर रितिक को टेग करते हुए  लिखा है, हर कोई बता सकता है कि स्टॉकर कौन है. कंगना स्टॉकर अंकल से आगे बढ़ चुकी है.  अपनी बीवी और बच्चों पर फोकस कीजिए.

Advertisement

कंगना के वकील ने दिया आदित्य पंचोली के नोटिस का जवाब, जानें क्या कहा

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिति‍क ने अपने कानूनी सलाहकार महेश जेठमलानी के साथ पुलिस को 29 पेज का एक शिकायती दस्तावेज दिया है. इसमें कंगना के खिलाफ कई आरोप हैं. मुंबई क्राइम डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्ट‍ि की है. रितिक ने अपने फोन और लेपटॉप पुलिस को सौंपे हैं. रितिक की ओर से जेठमलानी द्वारा की गई शिकायत में लिखा है कि कंगना लगातार उनका पीछा कर रही थीं और उन्होंने रितिक को अपना इंटरनल लवर बताया. इसमें ये भी लिखा है कि अपनी शिष्टता दिखाते हुए रितिक ने कंगना के सभी ईमेल और इग्नोर कर दिया था. साथ ही कंगना पर सेक्सुअली इक्स्प्लिसट मेल भेजने के आरोप भी लगाए.

Advertisement
Advertisement