कंगना रनौत इन दिनों तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म काफी समय से चर्चा में चल रही है. कंगना फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसी के साथ फिल्म का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कंगना के लुक की कुछ झलकियां मिल रही हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते किया है जिसमें जयललिता के रोल में कंगना नजर आ रही हैं. वे ग्रीन आउटफिट में हैं. फोटो शेयर करते हुए तरण ने लिखा- जयललिता बायोपिक की पहली झलक. थलाइवी के रोल में कंगना रनौत. विजय का निर्देशन. विष्णु इंदुरी और शैलेश आर सिंह का नर्माण. 26 जून, 2020 को होगी रिलीज.
My ideas execution
In my mind in reality#Thalaivi pic.twitter.com/JURXphY7iF
— ❦❦ இவள் வெண்பா(Venba)❦❦ (@paapabutterfly) November 23, 2019Advertisement
Looks even more animated in the screen shot, hope the final result is better.
— N J (@Nilzrav) November 23, 2019
Animation bahut bekar kiya hai
— abhishek singh (@Theabhishek10) November 23, 2019
ऐसे लग रहा है जैसे किसी पुतले को खड़ा कर दिया है
— राम मीणा (@BeingRam_) November 23, 2019
इसी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें जयललिता के जीवन के दो अलग फेज दिखाए गए हैं. पहला उनका शुरुआती दौर, जब वे एक्ट्रेस थीं और दूसरा जब उन्होंने अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत की थी. फिल्म में कंगना के लुक को मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं.
Jayalalita ji soul must be very angry after watching this poster.. #Thalaivi pic.twitter.com/aEFWFiUNh3
— Sumit kadel (@SumitkadeI) November 23, 2019
कुछ लोग उनको इस लुक के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि एनिमेशन बहुत बेकार किया है. एक शख्स ने कहा कि ऐसा लग रहा है किसी पुतले को खड़ा कर दिया गया है. कुछ लोग कार्टून की तस्वीरें खींच रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि हमें अम्मा (जयललिता) के लिए दुख हो रहा है. ये उनकी बेइज्जती है.
Potato on angry mood......
😂😂🤣🤣#Thalaivi pic.twitter.com/tEbk9bNIXj
— Hrithik_Mania 🇮🇳 (@iHrithik_Mania) November 23, 2019
— Shadwal 🐠🌼🐸 (@Pareshaan_aatma) November 23, 2019
With an actress like #KanganaRanaut .. can say it's gonna be an ICONIC performance. Cannot wait to watch the movie.
— 🐝🐝QueenB🐝🐝 (@artemis_ari) November 23, 2019
जहां एक तरफ कंगना के लुक की बुराई हो रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को कंगना का यह रूप पसंद आ रहा है. एक शख्स ने कहा कि इस फिल्म के लिए कंगना परफेक्ट हैं. एक ने कहा कि कंगना का ये ट्रान्सफॉर्मेशन लाजवाब है. मगर असलियत तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगी. कंगना ने पिछले कुछ सालों में अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है. उनकी फिल्म मणिकर्णिका को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.Mindblowing transformation 😍👏💯
— Ꮶ Ꭺ Ᏼ Ꮖ Ꭱ (@KattarSKF) November 23, 2019