कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका धीरे-धीरे ही सही पर 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. मगर फिल्म के 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाने पर संशय बना हुआ है. फिल्म ने पहले हफ्ते जैसा कलेक्शन किया था उसे वो दूसरे हफ्ते तक बरकरार नहीं रख पाई. साथ ही फिल्म के डायरेक्शन क्रेडिट को लेकर कंगना रनौत और क्रिश के बीच काफी विवाद भी चला. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्विटर हैंडल के जरिए साझा किए हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ की कमाई की है. मणिकर्णिका का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 85.80 करोड़ हो गया है. ये फिल्म के 15 दिनों की कमाई है. तरण के मुताबिक 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए फिल्म को अपने तीसरे वीकेंड में अच्छी कमाई करनी होगी.
#Manikarnika is steady... Should witness an upward trend on [third] Sat and Sun... [Week 3] Fri 1.25 cr. Total: ₹ 85.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 9, 2019
उरी से हुआ नुकसान-
आमतौर पर ऐसा कम ही देखा जाता है कि कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते ज्यादा कमाई करे. मगर उरी की करिश्माई कमाई का असर जनवरी में उसके बाद रिलीज हुई बाकी फिल्मों पर पड़ा. मगर उरी की धमाकेदार कमाई का असर सबसे ज्यादा कंगना की मणिकर्णिका पर पड़ा. फिल्म को दर्शक कम मिले और नतीजतन अब कंगना की फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो कंगना इसमें महारानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले करती हुई नजर आई हैं. उनके अलावा अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेन्जोंगपा, कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. पवित्र रिश्ता जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकीं अंकिता लोखंडे ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वे फिल्म में झलकारी बाई के रोल में हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि फिल्म को कृष और कंगना रनौत ने संयुक्त रूप से निर्देशित किया है. मगर कृष ने कुछ समय पहले फिल्म में कंगना के निर्देशन पर सवालिया निशान खड़े किए था जिस पर कंगना ने भी पलटवार करते हुए जवाब दिया था.