एक्ट्रेस कंगना रनोट जम्मू में बीएसएफ जवानों के पास पहुंची. उन्होंने कहा कि वह उनसे मिलकर सौभाग्यशाली हैं, जो मुश्किल हालात में देश की सीमाओं की पहरेदारी करते हैं.
कंगना विशाल भारद्वाज के निर्देशन वाली फिल्म ‘रंगून’ में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी.
उन्होंने यहां जवानों से मुलाकात में कहा, 'मैं यहां आने और आपसे (बीएसएफ जवानों) और आपके परिवारों से मिलने को लेकर सौभाग्यशाली रही हूं. यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है.'
इससे एक दिन पहले कंगना रनोट जयपुर मैराथन के आठवें संस्करण में एक खास अंदाज में शामिल हुईं. उन्होंने अपनी क्लासिक विंटेज कार में सवार होकर फैन्स का ध्यान खींचा.