scorecardresearch
 

अभिनंदन की वापसी के बाद अब दोहरा जश्न मनाएंगी कंगना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस का जश्न मनाएंगी. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और विंग कमांडर अभिनंदन भी वापस भारत आ गए हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस का जश्न मनाएंगी. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और दर्शक व क्रिटिक्स दोनों ही फिल्म में कंगना के काम की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले किया है. कंगना ने कुछ वक्त पहले इस सक्सेस पार्टी के सेलिब्रेशन की घोषणा की थी लेकिन बाद में पुलवामा हमले के बाद पार्टी रद्द कर दी.

अब भारत द्वारा पाक को हमले का सबक सिखाए जाने के बाद कंगना अपनी फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाएंगी. एक्ट्रेस अब अपनी फिल्म की कामयाबी और विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी दोनों का जश्न एक साथ मनाने जा रही हैं. कंगना के प्रवक्ता ने कहा, "उस वक्त पुलवामा हमले के चलते जश्न कैंसिल कर दिया गया था. लेकिन इस बार जश्न के लिए हमारे पास दोहरी वजहें हैं क्योंकि हमारा हीरो पायलट अभिनंदन वापस आ गया है."

Advertisement

View this post on Instagram

#KanganaRanaut looks like a dream as she gets ready for Sky Sanchar Kranti Yojna Event today in Raipur. Styled By : @stylebyami Make Up By : @loveleen_ramchandani Hair : @divya.naik25

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना रनौत हाल ही में इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में शिरकत करने पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने कार्यक्रम के दौरान तमाम समसामयिक मुद्दों पर बात की और इसी दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. कंगना पहले मोदी और उनके काम की तारीफ कर चुकी हैं. उन्होंने मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने की पैरवी की थी.

View this post on Instagram

All smiles with the #ManikarnikaSquad #KanganaRanaut spreading sunshine at meeting with the Producer #kamaljain & Director #Krish today.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

एक्ट्रेस ने कहा, "वह सबसे ज्यादा डिजर्विंग कैंडिडेट हैं. क्योंकि वह अपने मम्मी-पापा की वजह से इस पोजीशन तक नहीं पहुंचे हैं. उनसे ये सब नहीं छीना जाना चाहिए." कंगना ने कहा, "वह इस पद के हकदार हैं और उन्होंने ये सब कड़ी मेहनत और लगन से पाया है. उनसे जुड़ा कोई विवाद नहीं है और एक प्रधानमंत्री के तौर पर वह सबसे क्रेडिबल शख्स हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

#KanganaRanaut looked regal as the showstopper for @anjumodi at the #IndiaCoutureWeek, Delhi India Make Up: @loveleen_ramchandani Hair: @divya.naik25

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

Advertisement
Advertisement