बॉलीवुड में आजकल हर तरफ नेपोटिज्म का हल्ला मचा हुआ है. सैफ, करण और वरुण का कंगना पर कमेंट करने का मामला थमा नहीं था कि राइटर अपूर्व असरानी ने कंगना को नेपोटिज्म का शिकार बता दिया. इस पूरे मामले पर उनकी बहन रंगोली ने अपूर्व को ट्विटर पर करारा जवाब दिया है.
दरसअल, कंगना की फिल्म 'सिमरन' के राइटर अपूर्व ने हाल में ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए अपने भाई को एडिशनल राइटर और अपनी बहन को मैनेजर के तौर पर रखा, क्या ये नेपोटिज्म नहीं है.
I hired my brother as addnl writer on my new film. #Kangana hired her sister as manager & now promotes her brother. All guilty of #nepotism?
— Apurva Asrani (@Apurvasrani) July 18, 2017
अपूर्व के ट्वीट के बाद कंगना की बहन रंगोली ने उन्हें टैग करते हुए कई ट्वीट किए. रंगोली ने लिखा, 'मैं कंगना की बहन हूं, मेरे में भी क्षमता है. मेरा भाई पायलेट है कृप्या उसे इन सब में ना घसीटे.'
@Apurvasrani I am her sister and i am with her in that capacity, my brother is a pilot and don't you dare to bring him in to this.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 19, 2017
इसके बाद भी रंगोली ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले.
@Apurvasrani acid dsn't kill you it just distorts your face in a way that wherever you go people's jaw drops in a very sad way.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 19, 2017
@Apurvasrani Kangana nt only got my treatment done but saw to it that I gained my confidence back, she held my hand and took me to the sets.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 19, 2017
@Apurvasrani You are after your 5 mins fame which you don't deserve so please calm down and Relax.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 19, 2017
Drinking cofe n watching flms with your own little brthr is nt nepotism u emotionally illitrate persn.Thts cald Love .#sigh which u lack .
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 19, 2017
कुछ समय पहले ही 'सिमरन' फिल्म के राइटर अपूर्व असरानी ने ट्वीट में फिल्म के लिए पूरा क्रेडिट न देने पर नाराजगी जताई थी. फिर अपूर्व, ने कंगना रनोट के इंटरव्यू में बोले गए 'झूठ' से भड़क गए हैं. इतना ही नहीं, अपूर्व ने कंगना पर भड़ते हुए फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.
'मणिकर्णिका' की शूटिंग के दौरान तलवारबाजी में घायल हुईं कंगना
फिल्म 'सिमरन' के लेखक अपूर्व असरानी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उन्हें इस बात से समस्या नहीं है कि फिल्म के पोस्टर में कहानी के लेखन और स्क्रीनप्ले राइटिंग में उनका नाम कंगना के बाद दिया गया है. दरअसल वह इस बात से आहत हैं कि कंगना अपने कई इंटरव्यू में यह कह रही हैं कि फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता उनके पास सिर्फ एक लाइन का स्क्रीनप्ले लेकर आए थे. अपूर्व ने लिखा है कि कंगना अपने इंटरव्यू में यह बता रही हैं कि जो कहानी उनके पास आई थी वो एक डार्क थ्रिलर थी और इसे उन्होंने एक लाइट कॉमेडी फिल्म में तब्दील किया है.
बता दें कि अपूर्व असरानी मनोज वाजपेयी अभिनीत 'अलीगढ़', 'सिटीलाइट', 'शाहिद' जैसी फिल्में लिख चुके हैं.