scorecardresearch
 

मणिकर्णिका विवाद पर कंगना: प्रसिद्धि पाने के लिए किया जा रहा विरोध

कंगना रनौत ने गुरुवार को अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' पर हो रहे विवाद पर कहा कि फिल्म में कुछ भी विवादास्पद नहीं है और लोग फेसम होने के लिए विवाद कर रहे हैं.

Advertisement
X
मणिकर्णिका में कंगना रनौत
मणिकर्णिका में कंगना रनौत

Advertisement

कंगना रनौत ने गुरुवार को अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' पर हो रहे विवाद पर कहा कि फिल्म में कुछ भी विवादास्पद नहीं है और लोग फेसम होने के लिए विवाद कर रहे हैं. कंगना फिल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल जोधपुर में हैं. वहां उन्होंने कहा- 'मणिकर्णिका में कुछ भी विवादास्पद नहीं है. देश की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों से अकेले लड़ने वाली महिला के लिए ऐसा विवाद करने के बारे में सोचना भी बुरा है.'

कंगना शूटिंग के लिए बीकानेर जा रही थीं, तभी लोगों ने उन्हें जोधपुर ऐयरपोर्ट पर घेर लिया. फिल्म में अपने रोल के बारे में पहली बार बात करते हुए उन्होंने कहा- 'रानी भारत की बेटी थीं, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए महत्वूर्ण योदगान दिया था. यह फिल्म लोगों में गर्व की भावना भर देगी.'

Advertisement

क्या अंग्रेज से प्रेम करती थीं लक्ष्मीबाई? किताब में ये है जिक्र

'फिल्म में लव स्टोरी का कोई एंगल नहीं है.' उन्होंने कहा कि फिल्म को बाहुबली के स्क्रिप्टराइटर ने लिखा है. वो कैरेक्टर से इतने इम्प्रेस्ड हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी मणिकर्णिका रख दिया है.

ये है विवाद

राजस्थान में सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि कंगना की फिल्म में लक्ष्मीबाई के ब्रिटिसर के साथ लव सीक्वेंस दिखाया गया है. संगठन ने अपने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि ब्रिटिशर्स के साथ लक्ष्मीबाई का प्रेम प्रसंग इस फिल्म में है.

रानी लक्ष्मीबाई बनीं कंगना रनौत का दिखा ऐसा अंदाज, देखें PHOTOS

प्रोड्यूसर ने किया खंडन

फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन ने कहा कि  जिम्मेदार फिल्ममेकर्स होने के नाते हमने रानी लक्ष्मीबाई के कैरेक्टर को दिखाते समय बहुत ध्यान रखा है. हमने कई स्कॉलर्स और इतिहासकारों से बात भी की. रानी लक्ष्मीबाई स्वतंत्रता सैनानी थीं और हमारे देश में उनका बहुत सम्मान किया जाता था. वो वीरता का प्रतीक हैं और फिल्म में यही दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement