एक दूसरे को लेकर कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का नाम अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है. अब दोनों का एक नया विवाद सामने आ रहा है. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी रिपब्लिक डे पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में कंगना, रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. सोशल मीडिया पर मणिकर्णिका के डायलॉग की तुलना ऋतिक की फिल्म मोहेंजो दाड़ो से की जा रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म के डायलॉग ऋतिक की फिल्म से कॉपी किए गए हैं.
मणिकर्णिका के ट्रेलर के क्लाइमेक्स सीन में एक डायलॉग है जिसमें कंगना कहती हैं- ''झांसी आप भी चाहती हैं और मैं भी, फर्क सिर्फ इतना है, आपको राज करना है और मुझे अपनों की सेवा.'' मोहेंजो दाड़ो में एक सीन था जिसमें ऋतिक कहते हैं- ''अंतर है महाम, तू मोहेंजो दाड़ो पर राज करना चाहता है और मैं सेवा.'' सोशल मीडिया पर इसकी तुलना की जा रही है और मजाक बनाया जा रहा है कि कंगना की फिल्म में चोरी के संवाद है.
कथित चोरी के संवाद को लेकर मुंबई मिरर ने कंगना से पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, "फिल्म किसने देखी है ? कृपया इस बारे में ना सोचें."
बताते चलें कि ऋतिक रोशन की सुपर 30 भी पहले कंगना की फिल्म के साथ ही रिलीज होने वाली थी. बाद में इसकी डेट को आगे शिफ्ट कर दिया गया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म के निर्माता कमल जैन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "सबसे पहली बात तो ये है कि आप कभी भी एक डायलॉग पर कॉपी राइट नहीं कर सकते. साथ ही ये बहुत ही आम कमेंट है. बीजेपी के नेता लगभग हर मंच पर ये डायलॉग बोलते हैं कि हमको राज करना है. ये उनका डायलॉग नहीं है. मैं तब समझ सकता था, अगर पूरी फिल्म कॉपी की गई होती, मगर एक डायलॉग का कभी भी कॉपी राइट नहीं हो सकता."
Film Wrap: मणिकर्णिका के निर्माता को आया स्ट्रोक, उरी ने कमाए इतने
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कंगना के अलावा डैनी, सुरेश ओबेरॉय, कुलभूषण खरबंदा, अतुल कुलकर्णी और अंकिता लोखंडे जैसे कलाकार हैं. बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म के सामने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे होगी.