scorecardresearch
 

क्या ऋतिक रोशन की फिल्म से कॉपी है कंगना रनौत की मणिकर्णिका का ये संवाद?

Kangana Ranaut movie Manikarnika 25 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हो रही है. फिल्म झंसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है.

Advertisement
X
मणिकर्णिका
मणिकर्णिका

Advertisement

एक दूसरे को लेकर कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का नाम अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है. अब दोनों का एक नया विवाद सामने आ रहा है. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी रिपब्लिक डे पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में कंगना, रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. सोशल मीडिया पर मणिकर्णिका के डायलॉग की तुलना ऋतिक की फिल्म मोहेंजो दाड़ो से की जा रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म के डायलॉग ऋतिक की फिल्म से कॉपी किए गए हैं.

मणिकर्णिका के ट्रेलर के क्लाइमेक्स सीन में एक डायलॉग है जिसमें कंगना कहती हैं- ''झांसी आप भी चाहती हैं और मैं भी, फर्क सिर्फ इतना है, आपको राज करना है और मुझे अपनों की सेवा.'' मोहेंजो दाड़ो में एक सीन था जिसमें ऋतिक कहते हैं- ''अंतर है महाम, तू मोहेंजो दाड़ो पर राज करना चाहता है और मैं सेवा.'' सोशल मीडिया पर इसकी तुलना की जा रही है और मजाक बनाया जा रहा है कि कंगना की फिल्म में चोरी के संवाद है.

Advertisement

कथित चोरी के संवाद को लेकर मुंबई मिरर ने कंगना से पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, "फिल्म किसने देखी है ? कृपया इस बारे में ना सोचें."

बताते चलें कि ऋतिक रोशन की सुपर 30 भी पहले कंगना की फिल्म के साथ ही रिलीज होने वाली थी. बाद में इसकी डेट को आगे शिफ्ट कर दिया गया है.

View this post on Instagram

An overwhelmed Team #Manikarnika croon #BharatYeRehnaChahiye at the celebrations after the special screening of #ManikarnikaTheQueenOfJhansi. Rare moment to see #KanganaRanaut #prasoonjoshi & @shankar.mahadevan jamming along with @iampratibhasingh @unnatiidavara @vaibhav.tatwawaadi joining in. #Bharat #ManikarnikaOn25thJan @zeemusiccompany @zeestudiosofficial

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Team #Manikarnika with @sadhguru #KanganaRanaut #prasoonjoshi @shankarehsaanloy @shankar.mahadevan @mishtichakravarty @lokhandeankita @unnatiidavara @vaibhav.tatwawaadi @neeta_lulla @KamalJain_TheKJ #Niharpandya #ManikarnikaTheQueenOfJhansi @zeestudiosofficial #manikarnikaon25thjan2019 #Sadhguru

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

She owns every conversation she ever walked into. #KanganaRanaut #ManikarnikaTheQueenOfJhansi #Bharat Photo credit @shazidchauhan

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

फिल्म के निर्माता कमल जैन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "सबसे पहली बात तो ये है कि आप कभी भी एक डायलॉग पर कॉपी राइट नहीं कर सकते. साथ ही ये बहुत ही आम कमेंट है. बीजेपी के नेता लगभग हर मंच पर ये डायलॉग बोलते हैं कि हमको राज करना है. ये उनका डायलॉग नहीं है. मैं तब समझ सकता था, अगर पूरी फिल्म कॉपी की गई होती, मगर एक डायलॉग का कभी भी कॉपी राइट नहीं हो सकता."

Advertisement

Film Wrap: मणिकर्णिका के निर्माता को आया स्ट्रोक, उरी ने कमाए इतने

फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कंगना के अलावा डैनी, सुरेश ओबेरॉय, कुलभूषण खरबंदा, अतुल कुलकर्णी और अंकिता लोखंडे जैसे कलाकार हैं. बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म के सामने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे होगी.   

Advertisement
Advertisement