scorecardresearch
 

सुनैना विवाद में कंगना रनौत- ऋतिक की फैमिली में अगर कोई मुझ पर भरोसा करता है तो मैं गलत कहां?

कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के बहाने सुपर 30 फेम एक्टर को परेशान करने के आरोपों को सिरे से खारिज किया. सुनैना रोशन के विवाद को लेकर कंगना ने कहा कि यदि ऋतिक के परिवार में कोई उन पर भरोसा कर रहा है तो इसमें उनकी क्या गलती है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (Photo: Instagram)
कंगना रनौत (Photo: Instagram)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने जब अपने ही परिवार पर ज्यादती करने के आरोप लगाए तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. सुनैना ने इस मामले में ऋतिक की धुर विरोधी मानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी मदद ली. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कई ट्वीट भी किए. इस मामले को लेकर ऋतिक को परेशान करने के आरोप पर अब कंगना ने जवाब दिए हैं. 

कंगना ने इंडिया टुडे के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता के साथ बातचीत में ऋतिक को परेशान करने के आरोपों को खारिज किया और कहा कि यदि ऋतिक के परिवार में से कोई उन पर भरोसा कर रहा है तो इसमें उनकी क्या गलती है? कंगना ने सवाल करते हुए कहा, "उनकी बहन ने मुझे कॉल किया. जिस तरह के मैसेज उन्होंने मुझे भेजे और जितनी कॉल्स उन्होंने मुझे की हैं, क्या आपको लगता है कि इस तरह की बातों को इग्नोर किया जाना चाहिए?"

Advertisement

कंगना ने कहा, "उसके बाद हमने कोई कॉल्स और मैसेज नहीं किए, लेकिन हम इस मामले को पब्लिक फोरम पर लेकर आए. क्योंकि कम से कम अब इस बात की फिक्र की जा रही है. यदि लोग उन्हें छोड़ कर मेरी फिकर करते हैं तो ये मेरी प्रॉब्लम नहीं है. यदि उनका परिवार उन्हें छोड़ कर मुझ पर भरोसा कर रहा है तो इसमें मेरी गलती कहां है."

ऋतिक की ओर से कंगना पर बुली करने के आरोपों पर एक्ट्रेस ने कहा, "हम एक दूसरे से मिल नहीं रहे हैं, हमारी सालों से बात नहीं हो रही है, हमारा कोई संपर्क नहीं है, भला मैं कैसे उसे बुली कर सकती हूं. वो हमारा अतीत है. उसने मुझे लीगल नोटिस भेजा था तो कौन किसे बुली कर रहा है? कोई भी केस प्रूव नहीं हुआ है, जितने भी आरोप लगे थे सभी फ्लैट साबित हुए."

View this post on Instagram

"When I started out, there weren’t many like me. I came from a small town, I had curly hair, I was skinny, I wasn’t able to express myself well in English, I was feisty, I wanted to be paid as much as the men, and I refused to toe the line. Now the spectrum of the leading lady has stretched from Neena Gupta to Tabu, but it wasn’t so then,” says our July cover star #KanganaRanaut. Read more via link in bio.⁠ .⁠ On @team_kangana_ranaut : Silk dress, @emiliopucci.⁠ 18K rose gold and diamond earrings, @messikajewelry.⁠ .⁠ Editor-in-chief: @supriya.dravid⁠ Writer: @kavereeb⁠ Photographer: @riabrahao.⁠ Stylist: @malini_banerji.⁠ Hair : @alipirzadeh.⁠ Makeup : @anilc68⁠ Fashion Editor : @rahulvijay1988.⁠ Assisted by : @pujarinighosh(Styling)⁠ Production: @Fetch_india⁠ Location Courtesy: Aurélienne House on Frejus city Région Var, France (@villedefrejus)⁠ Special thanks to @greygoose⁠ .⁠ #GreyGooseLife #LiveVictoriously#KanagnaRanaut #ELLEjuly#BeMoreELLE

Advertisement

A post shared by ELLE India (@elleindia) on

कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि, "वो (ऋतिक) पूरी कोशिश कर रहा था. उसके दोस्त उसकी पूरी मदद कर रहे थे. वे साथ में तस्वीरें अपलोड कर रहे थे. करण जौहर, फरहान अख्तर और फराह खान ये सब रोज साथ में शाम को वक्त बिताया करते थे और तस्वीरें अपलोड किया करते थे कि वे फिल्म फैमिली हैं और हर मौके पर साथ हैं. दूसरी तरफ मैं एक 27 साल की लड़की थी. तो बताइए कौन किसे बुली कर रहा था."

Advertisement
Advertisement