एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिछले दिनों मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी को सपोर्ट ना करने को लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को आड़े हाथों लिया था. अब एक बार फिर कंगना रनौत ने दोनों एक्टर्स की खिंचाई की है. इस बार कंगना ने आलिया-रणबीर को बेवकूफ तक कह डाला. मिड डे को दिए इंटरव्यू में कंगना ने रणबीर-आलिया को इस जनरेशन का युवा चेहरा बताए जाने की आलोचना की.
कंगना रनौत ने कहा- ''उन्हें युवा कहने की क्या बात है. रणबीर कपूर 37 साल के हैं. आलिया भट्ट सिर्फ 27 साल की हैं. 27 साल की उम्र में मेरी मां के तीन बच्चे थे. यह बिल्कुल अनुचित है. बच्चे हैं कि डंब हैं, क्या हैं. जब सेक्स लाइफ पर चर्चा करने की बात आती है, तो इन एक्टर्स को कोई दिक्कत नहीं होती है. इस्टा पर फोटो शेयर करते हैं. लेकिन जब देश के महत्वपूर्ण मुद्दों की बात आती है, तो उनके बारे में बात करने से बचते हैं. कहते हैं कि हमारी पर्सनल चॉइस है.''
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने आलिया-रणबीर पर क्या कहा था?
कंगना रनौत ने रणबीर कपूर पर भड़कते हुए कहा था- ''कई लोग कहते हैं वो फिल्म इंडस्ट्री से हैं, उनके घर पर्याप्त लाइट और पानी आता है इसलिए वो अपना राजनीतिक व्यू रखना नहीं चाहते हैं. इस तरह के बयान गैर जिम्मेदार नागरिक होने जैसे हैं. एक स्टार होने के नाते उन्हें यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वो लोगों को एजुकेट करें. लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी भूल चुके हैं.''
इससे पहले आलिया भट्ट पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा था- ''आलिया ने मुझे राजी का ट्रेलर भेजा था और फिल्म को देखने की बात कही थी. ट्रेलर देखने के बाद मैंने मेघना गुलजार और आलिया को फोन किया था. लेकिन मेरी फिल्म के लिए किसी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. आलिया को आगे बढ़कर एक महत्वपूर्ण फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए. अगर उनकी खुद की आवाज नहीं है तो उनका अस्तित्व सिर्फ करण जौहर की कठपुतली होने का है. ऐसे में मैं उन्हें सफल नहीं कह सकती. उम्मीद है कि वे सफलता के सही मायने और अपनी जिम्मेदारी को समझे. नैपो गैंग की जिंदगी फेवर के लेन-देन तक ही सीमित है. आशा है कि आलिया इससे ऊपर उठे.''
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पंगा और मेंटल है क्या रिलीज होगी. इसके अलावा वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म में भी काम करेंगी. इस फिल्म के लिए वे तमिल भी सीख रही हैं.