scorecardresearch
 

स्वच्छ भारत प्रमोट करने वाली कंगना को नहाने से थी नफरत!

कंगना रनोट आम लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कंगना रनोट ने इस वीडियो के लिए माता लक्ष्मी का रूप रचा है.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

Advertisement

अभिनेत्री कंगना रनोट का कहना है कि खुद को साफ सुथरा रखने से उनके जीवन में अच्छे बदलाव आने शुरू हुए. 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' स्टार का कहना है कि वह बहुत ही आलसी हुआ करती थीं और नहाना उन्हें कतई पसंद नहीं था.

कंगना ने कहा , मैं बहुत आलसी थी, और नहाने से तो नफरत थी. मेरे माता-पिता तंग आ चुके थे. ईमानदारी से कहूं तो उस दौरान मेरे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. मेरे कोई दोस्त नहीं बने, कोई अवसर नहीं मिला.

कंगना ने बताया कि मैंने एलिमेंट्स के बारे में काफी पढ़ाई की और मुझे पता चला कि एनर्जी तीन तरह की होती है और उनमें से एक है स्वच्छता जो सबसे जरूरी है. यह सच्चाई है. स्वच्छ भारत अभियान पर बनी 'डोंट लेट हर गो' टाइटल वाली शॉर्ट फिल्म के लॉन्च पर कंगना ने इन सब बातों को शेयर किया. इस फिल्म में कंगना देवी लक्ष्मी के रूप में नजर आएंगी. कंगना का कहना है कि इन तकनीकों को अपनाने से उनका जीवन बदल गया.

Advertisement

कंगना ने कहा, मैंने वेदांत पढ़े, स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चली. मैंने सीखा कि कैसे खुद को और के उपर उठाना है और बदलाव करने हैं. कंगना ने कहा कि अब मैं नहाती हूं, स्वच्छ रहती हूं और सुनिश्चित करती हूं कि गंदगी ना फैलाऊं. पिछले 12 साल में मैंने कचरा नहीं फैलाया है.

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनर इस लघु फिल्म में ईशा कोप्पिकर और ओंकार कपूर भी हैं. इसके लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है.

देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement