कंगना रनौत को मीडिया के सामने अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं तो वहीं उनकी बहन रंगोली चंदेल भी कुछ कम नहीं हैं. रंगोली, कंगना की मैनेजर हैं और कभी भी अपनी बहन का साथ देने में पीछे नहीं रहतीं. लेकिन इसी के साथ रंगोली कभी भी किसी दूसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी को लताड़ने में भी पीछे नहीं रहती हैं.
यूजर ने शेयर की फोटो
रंगोली चंदेल ने इस बार नेपोटिस्म के नाम पर रणवीर सिंह पर निशाना साधा है. रंगोली ने रणवीर सिंह की अमीरी के बारे में बात करते हुए लगातार कई ट्वीट किए हैं. रणवीर ने अक्सर अपने बचपन में साधारण जीवन जीने की बात को बताया है. ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने रणवीर की सोनम कपूर और रणबीर कपूर संग एक बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर की.
रंगोली ने लताड़ा
इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि रणवीर सिंह झूठे हैं और वे बचपन से रणबीर और सोनम के परिवार को जानते हैं. इस फोटो के जवाब में कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी शुरू हो गईं. रंगोली ने ट्वीट किया, 'जिन लोगों के मां-बाप अमीर होते हैं, जिसके पास मौके और जान पहचान होती है, वो बाहर से आए हुए नहीं होते. जो लोग गांव से आते हैं, ढंग से अंग्रेजी नहीं बोल सकते और छोटे स्कूलों में पढ़ें हैं, जिनके पास फैंसी कपड़ें खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं और जिनके साथ बुरा व्यवहार होता है (वो बाहर के होते हैं.).'
People with rich parents who have access to connections and opportunities don’t qualify as outsiders, people coming from small villages who can’t speak English and studied in small schools, have no money to buy fancy clothes and treated badly...(contd) https://t.co/PFGPJBCCH6
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 3, 2020
रंगोली ने आगे लिखा, 'क्योंकि ये तीन लोग जो बड़े टैलेंटेड हैं उन्हें अटेंशन और हमारी दयालुता की जरूरत है. चलो हम वंचितों को शक्ति दें.'
(Contd)... because of these three factors even though they have huge talent and competence are the ones who need special attention and our compassion , let’s empower the underprivileged 🙏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 3, 2020
रणवीर सिंह ने दिया था बयान
बता दें कि रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे तो मेरे मां-बाप पैसे बचाते थे ताकि हम गर्मियों में विदेश में छुट्टी पर जा सकें. मुझे याद है मैं इंडोनेशिया, सिंगापुर और इटली गया था, लेकिन हम सबसे ज्यादा यूएस गए हैं - मेरे बहुत सारे रिश्तेदार वहां रहते हैं. और दिसंबर में हम हमेशा मेरे ग्रैंड पेरेंट्स के पास गोवा जाते थे.'
रंगोली चंदेल की बात करें तो वे नेपोटिस्म के नाम पर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन संग अन्य को ट्विटर पर लताड़ चुकी हैं.