scorecardresearch
 

कंगना की बहन ने रणवीर सिंह पर साधा निशाना, ट्वीट कर स्ट्रगल को बताया झूठ

रंगोली चंदेल ने इस बार नेपोटिस्म के नाम पर रणवीर सिंह पर निशाना साधा है. रंगोली ने रणवीर सिंह की अमीरी के बारे में बात करते हुए लगातार कई ट्वीट किए हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत-रंगोली चंदेल
कंगना रनौत-रंगोली चंदेल

Advertisement

कंगना रनौत को मीडिया के सामने अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं तो वहीं उनकी बहन रंगोली चंदेल भी कुछ कम नहीं हैं. रंगोली, कंगना की मैनेजर हैं और कभी भी अपनी बहन का साथ देने में पीछे नहीं रहतीं. लेकिन इसी के साथ रंगोली कभी भी किसी दूसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी को लताड़ने में भी पीछे नहीं रहती हैं.

यूजर ने शेयर की फोटो

रंगोली चंदेल ने इस बार नेपोटिस्म के नाम पर रणवीर सिंह पर निशाना साधा है. रंगोली ने रणवीर सिंह की अमीरी के बारे में बात करते हुए लगातार कई ट्वीट किए हैं. रणवीर ने अक्सर अपने बचपन में साधारण जीवन जीने की बात को बताया है. ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने रणवीर की सोनम कपूर और रणबीर कपूर संग एक बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर की.

Advertisement

रंगोली ने लताड़ा

इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि रणवीर सिंह झूठे हैं और वे बचपन से रणबीर और सोनम के परिवार को जानते हैं. इस फोटो के जवाब में कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी शुरू हो गईं. रंगोली ने ट्वीट किया, 'जिन लोगों के मां-बाप अमीर होते हैं, जिसके पास मौके और जान पहचान होती है, वो बाहर से आए हुए नहीं होते. जो लोग गांव से आते हैं, ढंग से अंग्रेजी नहीं बोल सकते और छोटे स्कूलों में पढ़ें हैं, जिनके पास फैंसी कपड़ें खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं और जिनके साथ बुरा व्यवहार होता है (वो बाहर के होते हैं.).'

रंगोली ने आगे लिखा, 'क्योंकि ये तीन लोग जो बड़े टैलेंटेड हैं उन्हें अटेंशन और हमारी दयालुता की जरूरत है. चलो हम वंचितों को शक्ति दें.'

रणवीर सिंह ने दिया था बयान

बता दें कि रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे तो मेरे मां-बाप पैसे बचाते थे ताकि हम गर्मियों में विदेश में छुट्टी पर जा सकें. मुझे याद है मैं इंडोनेशिया, सिंगापुर और इटली गया था, लेकिन हम सबसे ज्यादा यूएस गए हैं - मेरे बहुत सारे रिश्तेदार वहां रहते हैं. और दिसंबर में हम हमेशा मेरे ग्रैंड पेरेंट्स के पास गोवा जाते थे.'

Advertisement

रंगोली चंदेल की बात करें तो वे नेपोटिस्म के नाम पर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन संग अन्य को ट्विटर पर लताड़ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement