scorecardresearch
 

माता का आशीर्वाद लेने कुलदेवी मंदिर पहुंचीं कंगना रनौत, फोटो Viral

कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में कंगना माता की भक्ति में लीन दिख रही हैं. उनके चेहरे पर एक शांति दिखाई दे रही है. वो कुलदेवी मंदिर, माता के दर्शन करने पहुंची हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. उन्होंने जब से सुशांत मामले में कुछ चौंकाने वाली बातें बताई हैं, तभी से उनका सुर्खियों में बना रहना जारी है. इस बीच अब कंगना भगवान की भक्ति में लीन नजर आई हैं. वो अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कुलदेवी मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं.

कुलदेवी मंदिर पहुंची कंगना

कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में कंगना माता की भक्ति में लीन दिख रही हैं. उनके चेहरे पर एक शांति दिखाई दे रही है. वो कुलदेवी मंदिर, अंबिका माता के दर्शन करने पहुंची हैं. उनके दर्शन की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में कंगना हाथ जोड़े बैठी हैं. पीछे माता की मूर्ति नजर आ रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए बताया गया है- कंगना ने आज कुल देवी मां अंबिका मंदिर के दर्शन किए. ये मंदिर उनके गांव मंडी में ही है. वैसे कुछ समय पहले कंगना रनौत अपने पूरे परिवार संग पिकनिक भी एन्जॉय कर रही थीं. उनकी वो मौज मस्ती वाली तस्वीरें लंबे समय तक ट्रेंड की थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

#KanganaRanaut visited her Kul Devi Maa Ambika temple in her native village of Mandi in Himanchal Pardesh today 🙏🙏

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

सुशांत केस: YRF हेड आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने की पूछताछ, 4 घंटे चला सवाल-जवाब का सिलसिला

आने वाली है राजीव खंडेलवाल की नई वेब सीरीज, श्रीजिता निभाएंगी खास किरदार

गलत साबित होने पर पद्मश्री करेंगी वापस

वहीं अगर सुशांत मामले की बात करें तो कंगना रनौत ने काफी एग्रेसिव स्टैंड लिया है. उन्होंने बार-बार कहा है कि सुशांत की नेपोटिज्म की वजह से जान गई है. वो अपने इस दावे पर इतना विश्वास रखती हैं कि गलत साबित होने पर वे अपना पद्मश्री तक वापस करने को तैयार हैं. ऐसे में कंगना का ये बयान इस समय वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कई लोग ऐसे भी है जो कंगना की इस हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. मालूम हो कि कंगना रनौत ने इससे पहले भी सुशांत मामले में अपने विचार रखे हैं. उन्होंने पहले भी नेपोटिज्म पर खुलकर बॉलीवुड के खिलाफ बोला है.

Advertisement
Advertisement