कंगना की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हो चुकी है लेकिन रिलीज के बाद भी विवादों ने फिल्म का दामन नहीं छोड़ा है. फिल्म के पूर्व डायरेक्टर ने कंगना पर क्रेडिट लेने के आरोप लगाए. इसके अलावा एक्टर सोनू सूद कंगना के एटीट्यूड के चलते फिल्म से अलग हो गए थे और एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती ने भी फिल्म रिलीज के बाद अपने रोल को काटने की बात कही. मणिकर्णिका हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. कंगना ने आखिरकार इन आरोपों पर अपनी सफाई रखी है.
कंगना ने आखिरकार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. वे जिनेवा से वापस लौटीं और एक रिपोर्टर से बात की. कंगना से जब पूछा गया कि उन्हें कृष, सोनू सूद और मिष्ठी चकवर्ती के आरोपों पर क्या कहना है तो कंगना ने कहा - मुझे लगता है कि कृष का मुझ पर यूं अटैक करना गलत है. अगर वो सही हैं तो इसे साबित कर के दिखाएं. मीडिया से बात करने से कुछ नहीं होगा. मणिकर्णिका रिलीज हो चुकी है और इसे कुछ भी कहें लेकिन फिल्म मैंने ही डायरेक्ट की है. वो सभी लोग जो रोल कटने की बात कर रहे हैं, मैं कहना चाहती हूं कि मैंने अपने जीवन में भी जो कुछ भी हासिल किया है अपने बलबूते पर किया है. मैंने ये मकाम अपने संघर्षों से खुद हासिल किया है और आरोप लगाने और रोने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है.
View this post on Instagram
Vijayi Bhava! Strength, resolve & undying patriotism. #ManikarnikaTheQueenOfJhansi
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि मैंने सभी फैसले लिए हैं. अगर कृष ने मुझे फिल्म दी थी तो एक डायरेक्टर के तौर पर मेरी जिम्मेदारी थी कि फिल्म के लिए फाइनल कॉल लूं. वे सभी लोग जो जीवन में संघर्ष कर रहे हैं उन्हें मुझसे प्रेरणा लेनी चाहिए. मुझसे ईर्ष्या और पर्सनल अटैक करने पर कुछ हासिल होने वाला नहीं है. कंगना ने इस दौरान इंडस्ट्री में अपने संघर्षों की कहानी भी सुनाई. उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि मैं कृष को सलाह देना चाहूंगी कि वे सोनू सूद और मिष्ठी चक्रवर्ती को लेकर एक फिल्म बनाए और इस फिल्म के सहारे मुझे सबक सिखाए.