scorecardresearch
 

कंगना रनोट थी दीपिका पादुकोण से नाराज, लेकिन...

नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना रनोट ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से नाराजगी जताई है.

Advertisement
X
Kangana Ranaut and Deepika Padukone
Kangana Ranaut and Deepika Padukone

नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना रनोट ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से नाराजगी जताई है.

Advertisement

कंगना ने अवॉर्ड्स के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं किसी भी अवार्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनूंगी' और शायद यही वजह थी कि‍ बहुत से अवॉर्ड्स दीपिका पादुकोण को 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए दे दिए गए थे और उनमें से एक अवॉर्ड दीपिका ने कंगना को डेडिकेट कर दिया था.

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार कंगना का कहना है, 'मैंने पहले भी कहा है कि‍ मैं अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनूंगी और मुझे इस बात का दुख है कि दीपिका ने मुझे स्टेज पर तो अवॉर्ड डेडिकेट कर दिया लेकिन कभी भी पर्सनल फोन नहीं किया, मेरे पास शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और कई सितारों के पर्सनल फोन आए लेकिन दीपिका ने कभी भी फोन करके बधाई तो नहीं दी. मैं दीपिका का सम्मान और आदर करती हूं लेकिन मुझे सच बोलना ज्यादा पसंद है'.

Advertisement

इस खबर के बाद एक दूसरे अखबार के मुताबिक, दीपिका ने कंगना को फोन किया और सभी बातों को सुलझाया. दीपिका का फोन आने के बाद कंगना ने कहा, 'दीपिका ने मुझे फोन किया और कहा कि‍ उनके मेरे साथ कोई भी ऐसे पर्सनल रिश्ते नहीं हैं कि‍ वह मुझे फोन करें और बधाई दें. मैंने भी उन्हें बताया कि‍ अगर मैंने अवॉर्ड सेरेमनी में ना आने की बात पहले से ही कह डाली है तो उनका मुझे अवॉर्ड डेडिकेट करना निराधार है. दीपि‍का के साथ मेरी काफी भावुक और दिल को छू जाने वाली बातचीत हुई. मुझे अच्छा लगा दीपिका ने मुझे फोन किया और वह सच में बहुत ही भावुक लड़की हैं और मुझे यह काफी पसंद आया.'

Advertisement
Advertisement