scorecardresearch
 

क्या सैफ के बयान पर भड़की थीं कंगना? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

कंगना ने कहा कि हां, मैंने कुछ हेडलाइन्स पढ़ीं कि मैं सैफ पर हमलावर हो गई, मैंने उन्हें खरी-खोटी सुनाई वगैरह वगैरह. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि उन्होंने अपना प्वॉइंट लोगों के सामने रखा और मैंने भी अपनी राय पब्लिक के सामने रखी.

Advertisement
X
कंगना रनौत और सैफ अली खान सोर्स इंस्टाग्राम
कंगना रनौत और सैफ अली खान सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सैफ अली खान पिछले कुछ समय से विवादों में हैं. वे अपनी फिल्म तानाजी को लेकर अपने बयान के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा था कि जिस किरदार को उन्होंने प्ले किया वो सही नहीं था और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस किरदार को निभाया क्योंकि उन्हें ये काफी दिलचस्प किरदार लगा था. हालांकि भारत को लेकर अपने एक कमेंट से उन्हें सबसे ज्यादा विवाद झेलना पड़ा. सैफ ने कहा था कि भारत का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था जब तक ब्रिटिश नहीं आए थे. सैफ को उनके इस कमेंट के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था और कंगना ने भी उनकी इस बात का जवाब दिया था.

आयुष्मान की गे लवस्टोरी के ट्रेलर पर ऐसा था परिवार का रिएक्शन? एक्टर ने बताया

Advertisement

कंगना से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैफ के बयान को लेकर रिएक्शन मांगा गया था जिस पर कंगना ने कहा था कि अगर भारत नहीं था तो महाभारत क्या थी? वेद व्यास ने फिर क्या लिखा था? कंगना के इस बयान के बाद वे काफी सुर्खियों में आ गई थीं. ये भी कहा जा रहा था कि कंगना ने सैफ को मुंहतोड़ जवाब दिया था. कंगना ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले में अपना पक्ष रखा है. कंगना से पूछा गया कि क्या सैफ अली खान को लेकर आपके कमेंट को गलत तरीके से लिया गया?

View this post on Instagram

Repost @viralbhayani . . #KanganaRanaut today at her press meet expressed out when asked. #viralbhayani

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

इस पर बात करते हुए कंगना ने कहा कि हां, मैंने कुछ हेडलाइन्स पढ़ीं कि मैं सैफ पर हमलावर हो गई, मैंने उन्हें खरी-खोटी सुनाई वगैरह वगैरह. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि उन्होंने अपना प्वॉइंट लोगों के सामने रखा और मैंने भी अपनी राय पब्लिक के सामने रखी. तो ये सब इस तरह की हेडलाइन्स मीडिया में चीजों को सनसनीखेज बनाने के लिए की जाती हैं. लेकिन कहीं ना कहीं हमारे देश में जो रीडर्स है उनका टेस्ट भी कुछ ऐसा ही है तो क्या करें. तो 'कंगना ने दिया ऐसा जवाब' जैसी लाइन्स ही इतनी लोकप्रिय हो जाती हैं.

Advertisement

बिग बॉस में होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री, ये 3 सदस्य करेंगे एंट्री

उन्होंने इस बारे में आगे कहा, अगर आप मुझसे कुछ सवाल पूछते हैं और आप ये अपेक्षा रखते हैं कि मैं जवाब ना दूं तो ही बेहतर हैं, तो फिर आप मुझसे पूछिए ही मत. मुझसे सवाल पूछा जाता है तो मैं जवाब तो दूंगी ही.

View this post on Instagram

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना फिलहाल अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन्स में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही है. इस फिल्म में एक मिडिल क्लास महिला की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने कबड्डी चैंपियन बनने के सपनो को पूरा करने की कोशिश करती है. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement