scorecardresearch
 

मणिकर्णिका: एक्शन सीन की कुछ ऐसे तैयारी कर रही हैं कंगना

मणिकर्णिका के लिए कंगना रनोट जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं. इसका सामना ऋतिक की सुपर-30 से हो सकता है.

Advertisement
X
फ‍िल्म के लिए रिहर्सल करतीं कंगना
फ‍िल्म के लिए रिहर्सल करतीं कंगना

Advertisement

कंगना रनोट फिल्म मणिकर्णिका के लिए पूरे जोश से काम कर रही हैं. वे फिल्म की बाकी बची शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म इसलिए अहम हो गई है, क्योंकि इसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से हो सकता है.

हाल ही में कंगना की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वे एक्शन सीन की रिहर्सल कर रही हैं. बता दें कि कंगना की ये फिल्म वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है.  सूत्रों की मानें तो मणिकर्णिका की शूटिंग पूरी करने को लेकर कंगना इतनी सीरियस हैं कि वो बाकी फिल्मों पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं.

Getting Battle Ready! #SneakPeek: #KanganaRanaut rehearsing an action sequence for #Manikarnika . We cant wait for the spectacle to descend on the big screen this Republic Day

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

मणिकर्णिका की शूटिंग के लिए वो सुबह 8 बजे निकलती हैं और उन्हें वापस आते-आते देर-रात हो जाती है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म मैनेजमेंट के पास फिल्म को रिलीज करने के दो ऑप्शन थे. पहला 15 अगस्त और दूसरा गणतंत्र दिवस.

15 अगस्त को फिल्म रिलीज नहीं की जा सकी. इसलिए अब कंगना 25 जनवरी को फिल्म के रिलीज होने के लिए जम कर मेहनत कर रही हैं. फिल्म में वो महारानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले करती नजर आएंगी.

बॉक्स ऑफिस पर कंगना का मुकाबला ऋतिक रोशन के साथ होने वाला है. बॉलीवुड के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्श‍ियल एक्स कपल की भि‍ड़त अब रियल ही नहीं रील लाइफ में देखने को मिलेगी. क्योंकि 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement