scorecardresearch
 

शादियों में ठुमके लगाने से 'रिवॉल्वर रानी' को ऐतराज, तीन करोड़ रुपए का ऑफर ठुकराया

कंगना ने तीन करोड़ रुपए के ऑफर को एक झटके में ठुकरा दिया है. दिल्ली की एक शादी में डांस करने के लिए उन्हें यह ऑफर मिला था.

Advertisement
X
कंगना फिलहाल सुजॉय घोष की फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' की शूटिंग में बिजी हैं.
कंगना फिलहाल सुजॉय घोष की फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' की शूटिंग में बिजी हैं.

कंगना रनोट के सिर से 'क्वीन' और 'रिवॉल्वर रानी' से मिली सफलता का खुमार उतर नहीं रहा. कंगना ने तीन करोड़ रुपए के ऑफर को एक झटके में ठुकरा दिया है. दिल्ली की एक शादी में डांस करने के लिए उन्हें यह ऑफर मिला था.

Advertisement

दरअसल फिल्म 'क्वीन' की सफलता के बाद उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. यही वजह है कि उनके पास इवेंट्स में परफॉर्म करने के ऑफरों का अंबार लग गया है.

कंगना की बहन रंगोली का कहना है कि कंगना को ऐसा काम करना कभी नहीं भाया. उन्होंने आज तक ऐसे किसी फंक्शन में डांस नहीं किया है. वह अपना सारा ध्यान फिल्मों पर देना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement