कंगना रनौत और कंट्रोवर्सी का नाता काफी पुराना है. जैसे ही उनकी कोई फिल्म आती है, उन्हें लेकर कंट्रोवर्सी का सिलसिला शुरू हो जाता है. एक बार फिर जजमेंटल है क्या फिल्म की रिलीज से पहले कंगना का नाम कई विवादों में हैं. इनमें से एक है कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्रेलर आने के बाद तापसी पन्नू को सस्ती कॉपी कहना. इस बारे में कंगना की क्या राय है, एक्ट्रेस ने आज तक से खास बातचीत में बताया.
जब कंगना रनौत से जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने सवाल किया कि रंगोली ने तापसी को सस्ती कॉपी कहा, क्या आप भी ऐसा मानती हैं? कंगना ने कहा, "ये रंगोली ने लिखा था क्योंकि वो मेरे लिए तापसी के डबल फिल्टर वाले बयान से काफी नाराज थी. जब तापसी ने ट्रेलर पर कमेंट किया तो रंगोली ने अपनी नाराजगी जताई. ये कोई गंभीर मामला नहीं है."
कंगना ने कहा, "हां, मेरी राय में ऐसा बिल्कुल नहीं है. उन्होंने (तापसी) जो मुकाम पाया है वो अपनी मेहनत से पाया है. उनका काम शानदार है. जिसने उन्हें पहचान दिलाई है. ऐसा करना कोई आसान बात नहीं है."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि तापसी पन्नू ने मनमर्जियां फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि कंगना को अपनी बेबाकी पर डबल फिल्टर लगाना चाहिए. इस बात से रंगोली चंदेल काफी नाराज थीं. हालांकि उस वक्त रंगोली ने कुछ नहीं कहा. लेकिन जब तापसी ने कंगना की फिल्म के ट्रेलर जजमेंटल है क्या आने के बाद ट्वीट किया तो रंगोली ने उन्हें निशाने पर ले लिया.
कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या इसी महीने 26 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट राजकुमार राव हैं.