एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है. वो हर मुद्दे पर अपनी राय प्रमुखता से रखती हैं. लेकिन कंगना रनौत इसके उलट हैं. वो सोशल मी़डिया से गायब हैं. उनकी टीम और मैनेजर ही वीडियो और फोटोज पोस्ट करते हैं. लेकिन अब कंगना ने इस बात का खुलासा किया है कि वो सोशल मीडिया से गायब क्यों हैं.
मुंबई मिरर से बातचीत में कंगना ने बताया- 'मैं उन चीजों के बारे में बहुत जागरूक हूं जो मेरे आसपास चल रही हैं. सोशल मीडिया पर किसी भी चीज का समाधान खोजने में समय नहीं लगाना चाहती हूं. क्योंकि सोशल मीडिया से वो सब मिल नहीं सकता. मेरी बहन रंगोली को लगता है कि यहां पर बहुत कुछ अच्छा काम है, लेकिन वो इस बारे में बात नहीं करती है. इसलिए, लोग मेरी सोशल मीडिया से अनुपस्थिति का फायदा उठाते हैं.'
कंगना ने इसके बारे में विस्तार से बात की और कहा कि उन्हें यह मजेदार लगता है कि उनकी बहन ऑनलाइन वीडियो पोस्ट और रिकॉर्ड करती हैं. उन्होंने बताया, "मैं किसी ऐसी चीज पर इतना समय नहीं लगा सकती जो कोई मुद्दे से डील ना कर सके. रंगोली कहती हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों ने मेरी अनुपस्थिति का फायदा उठाया है.'
'वो कहती हैं कि अगर मैंने लोगों को अस्पताल बनाने और अपने योग शिक्षक को दो-ढाई करोड़ रुपये का फ्लैट देने में मदद की है, तो इन चीजों के बारे में कोई नहीं जानता क्योंकि मैं इसके बारे में बात नहीं करती. कभी-कभी वो ऑनलाइन शेयर करने के लिए मेरे वीडियो भी बनाती हैं. मुझे ये सब फनी लगता है, लेकिन वो इसे महत्वपूर्ण मानती हैं. अपने पिछले रिश्तों में मैंने कभी वीडियो नहीं बनाए और ये मेरे खिलाफ भी गए. आज, फ़ोटो और वीडियो से ही सब कुछ साबित होता है. मैं एक ऐसी इंसान कैसे बन जाऊं जो सब कुछ रिकॉर्ड और डॉक्यूमेंट करता है, ताकि कल कोई मुझसे सवाल नहीं कर सके? मैं इस तरह नहीं रह सकती, ये अजीब है.'