scorecardresearch
 

दीपिका को सपोर्ट, कंगना बोलीं, 'मुझे शबाना की लेफ्ट Vs राइट पॉलिटिक्स में नहीं पड़ना'

कंगना रनौत ने शबाना आजमी के 'दीपिका बचाओ' कैंपेन को सपोर्ट ना करने की बताई ये खा वजह.

Advertisement
X
कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण
कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण

Advertisement

कई दिनों से पद्मावती के विवाद को लेकर मामला शांत नजर आ रहा था लेकिन अब एक बार फिर ये मुद्दा सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह नई है. दरअसल शबाना आजमी द्वारा दीपिका के विरोध के चलते चलाए गए उनके कैंपेन दीपिका बचाओ के लिए कंगना रनौत का सपार्ट नहीं करने की वजह सामने आ गई है.

मणिकर्णिका के सेट से तस्वीरें LEAK, मिलें रानी लक्ष्मीबाई कंगना से

कंगना रनोट द्वारा जारी एक बयान में दीपिका बचाओ कैंपेन का सपोर्ट ना करने की वजह बताई है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही दीपिका को फिल्म पद्मावती के चलते मिल रहीं जान से मारने की धमकियों को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री दीपिका के सपोर्ट में खड़ी नजर आई थी. फिल्म जगत के पद्मावती और दीपिका को सपोर्ट करने की मुहिम को एक कदम आगे बढ़ाते हुए दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने 'दीपिका बचाओ' कैंपेन की पहल की है.

Advertisement

रि‍ति‍क मामले पर कंगना की बहन और वकील का जवाब- कभी नहीं लेने दी फोटो

इस कैंपेन के लिए जया बच्चन, हेमा मालिनी, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा समेत कई लोगों ने इस याचिका पर हस्ताक्षर भी किए हैं. लेकिन इस कैंपेन को सपोर्ट नहीं करने की बात कहकर कंगना ने सबको चौंका दिया. अब कंगना रनौत ने ऐसा ना करने की वजह एक बयान में बताई है, इस बयान में कंगना ने कहा-

पद्मावती: दीपिका को सपोर्ट नहीं देंगी कंगना रनौत, कोल्ड वॉर जारी

'मैं जब जोधपुर में फिल्‍म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग कर रही थी तभी मुझे मेरी अजीज दोस्त अनुष्का शर्मा का कॉल आया. उन्होंने मुझे शबाना आजमी की लिखि‍त याचिका पर हस्ताक्षर करने के बारे में बताया. मैंने अनुष्का को समझाया कि दीपिका को मेरा पूरा सपोर्ट है लेकिन मैं शबाना आजमी की लेफ्ट विंग वर्सेज राइट विंग की राजनीति में योगदान से दूर रहना चाहती हूं. देश के मौजूदा हालात को लेकर मेरी अपनी एक अलग विचारधारा है. मैं दीपिका बचाओ जैसे कई महिलावादी अभि‍यानों का हिस्सा रही हूं. लेकिन मैं उनके कैंपेन का हिस्सा नहीं बन सकती जिन्होंने खुद मेरे चरि‍त्र पर सवाल उठाए थे जब मुझे तंग किया जा रहा था. मुझे लगता है वह भी इन्ही में से एक हैं. अनुष्का मेरी बात समझ गईं औा मुझे खुशी है कि वह इस बात को लेकर मेरे पास आईं. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि दीपिका को मेरा पूरा सपोर्ट है और बिना किसी और का सपोर्ट लिए मैं उसका समर्थन करने के लिए सामर्थ्य हूं जो मुझे सही लगता है.'

Advertisement

बता दें पद्मावती को लेकर देश में हुए विवाद के चलते इस फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है. अब इस फिल्म की अगली रिलीज डेट का सबको इंतजार है. चर्चा है कि फिल्म को अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement