scorecardresearch
 

कंगना रनोट बोलीं- महिला यदि महत्वाकांक्षी हो तो उसे विलेन माना जाता है

कंगना रनोट अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वे पद्मावती के मुद्दे पर अपने स्टैंड पर कायम रहीं. उन्होंने फिल्म की रिलीज के लिए जुटाए जा रहे इंडस्ट्री के समर्थन पर हस्ताक्षर नहीं किए. कंगना पहले भी कई बार विवादों में आ चुकी हैं.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

Advertisement

कंगना रनोट अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वे पद्मावती के मुद्दे पर अपने स्टैंड पर कायम रहीं. उन्होंने फिल्म की रिलीज के लिए जुटाए जा रहे इंडस्ट्री के समर्थन पर हस्ताक्षर नहीं किए. कंगना पहले भी कई बार विवादों में आ चुकी हैं.

हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं उस सिद्धांत पर नहीं चलती, जिसमें ये कहा जाता है कि अच्छी लड़कियों को अपने बारे में नहीं सोचना चाहिए. वे सभी त्याग के लिए हैं. मेरा जीवन मेरा है और इसे अपने लिए जीना चाहती हूं. मैं हमेशा खुद को प्राथमिकता देती हूं.'

मणिकर्णिका के सेट से तस्वीरें LEAK, मिलें रानी लक्ष्मीबाई कंगना से

कंगना ने आगे कहा, मैं अपनी योग्यता का पूरा उपयोग करना चाहती हूं. यह केवल मेरे भाई, बेटे, पति या मां के लिए नहीं है. मैं उन महान एक्ट्रेस की श्रेणी में शामिल नहीं हूं जो सबसे महान भारतीय महिला हैं और हर किसी को खुद से पहले रखती हैं.'

Advertisement

बता दें कि कंगना रनोट रितिक रोशन से अपने विवाद के दौरान पूरे दमखम से मैदान में खड़ी रही थीं. उन्होंने इंटरव्यू में उन पर जमकर निशाना साधा था. कंगना ने कहा है कि यदि आप महिला हैं और महत्वाकांक्षी हैं तो आपको विलेन के तौर पर देखा जाएगा. मेरे लिए एक छोटे शहर से आकर इंडस्ट्री में पहचान बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण था.

रि‍ति‍क मामले पर कंगना की बहन और वकील का जवाब- कभी नहीं लेने दी फोटो

 कंगना रनोट करण जौहर पर भी निशाना साध चुकी हैं. उन्होंने करण पर भाई भतीजावाद के आरोप लगाए थे. कंगना उन एक्ट्रेस में से हैं जो बॉलीवुड तीनों खान (शाहरुख, सलमान, आमिर) के साथ काम नहीं करना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement