scorecardresearch
 

रितिक से अफेयर को लेकर बोलीं कंगना- 'रोते हुए बिताई हैं रातें'

कंगना और रितिक का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. कंगना ने रितिक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है...

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

Advertisement

अभिनेत्री कंगना रनोत ने रितिक रोशन के साथ अपने मटमुटाव का एक और बार जिक्र करते हुए कहा कि जब उनकी व्यक्तिगत चिट्ठियों को सार्वजनिक किया गया तो उन्होंने बहुत बुरा महसूस किया और सोते समय अक्सर उनकी आंख भर आती है.

कंगना ने कहा 'उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे मैं दुनिया के सामने नेकेड (बेपर्दा) हो गई हूं. कई रातें मैंने अपने कमरे में रोते हुए बिताई हैं. मेरे बारे में भद्दी बातें की जा रही थीं. अपने दोस्तों के सर्कल में ही मैं मजाक बन गई थी. लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे. आज भी इस मुद्दे पर मेरे फ्रेंड्स कभी भी बोल देते हैं, लेकिन मैंने कभी किसी बात का जवाब नहीं दिया. मैं किसी भी तरह विवाद को बढ़ाना नहीं चाहती थी. अब मैं खुद को जीता हुआ महसूस करती हूं

Advertisement

इस साल की शुरुआत में रितिक और कंगना ने एक-दूसरे को कानूनी नोटिस दिया था. अभिनेता ने दावा किया था कि उनका कंगना से कभी प्रेम संबंध नहीं रहा और उनको इस बात को लेकर माफी मांगनी चाहिए वहीं अभिनेत्री ने इससे अलग राय रखी.

रिबॉक फिट टू फाइट अवॉर्डस में अपने अनुभव के बारे में कंगना ने कहा कि इन तमाम चीजों के बावजूद प्रेम के अपने अनुभव को गरिमापूर्ण रूप से लेना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement