scorecardresearch
 

ब्वॉयफ्रेंड्स कंट्रोवर्सी पर बोली कंगना- सक्सेसफुल महिला को साइकोपैथ कहा जाता है

कंगना ने उनके एक एक्स द्वारा कहे जाने पर कि वह काला जादू करती हैं, इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में अपनी राय बहुत खूबसूरती से रखी.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

Advertisement

कंगना आजकल अपनी फिल्मों के अलावा रितिक के साथ विवाद को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. आए दिन रितिक को लेकर कई बातें मीडिया के सामने आ रही है, जिसमें कंगना पर उंगली उठाई जा रही है. कंगना ने उनके एक एक्स द्वारा कहे जाने पर कि वह काला जादू करती हैं, इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में अपनी राय बहुत खूबसूरती से रखी.

कंगना ने कहा, 'मैं अतीत की पर्सनल इक्वेशंस पर बात नहीं करूंगी. इस पर फैसला उन्हें करना है. मेरी जिंदगी में अब तक जो कुछ हुआ, उससे मैं हैरान रही हूं. कई बार आप जिंदगी में कई लोगों के लिए इनसिक्योर रहते हैं लेकिन आप कभी किसी के साथ क्रूर नहीं हो सकते.'

आगे कंगना ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगी कि मैं प्राउड हिंदू हूं. मेरी पर्सनेलिटी का फाउंडेशन स्वामी विवेकानंद की टीचिंग, गीता और सनातन धर्म हैं. अगर मेरी कुछ धार्मिक मान्यताएं हैं तो क्या आप उसे गलत तरह से पेश करेंगे, उसे गलत नाम देंगे? (जादू-टोने वाली) हैरी पॉटर की फिल्में क्या आपको पसंद नहीं हैं? मैं पुराने जमाने में होती तो जादू करना सीखना जरूर पसंद करती.'

Advertisement

 

 

रितिक वाले मामले पर कंगना ने कहा , 'मुझे नुकसान पहुंचाने की, शर्मिंदा करने की, बदनाम करने की कोशिशें हुई हैं. उनका असर हुआ है या नहीं, ये मुझे नहीं पता. अगर कोई महिला सुपर सक्सेसफुल होती है तो उसे साइकोपैथ कहा जाता है.'

कंगना ने बोला कि चुड़ैल कहे जाने जैसे हथियार हमेशा से महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल किए जाते रहे हैं. अपने ब्वॉयफ्रेंड के पीरियड्स वाले बयान पर कंगना ने यह करारा जवाब दिया. कंगना ने कहा, 'पीरियड ब्लड जैसी चीजों से आपको क्यों शर्मिंदगी होनी चाहिए? क्या आप खाने में ऐसे ब्लड को मिला सकते हैं? वो कोई कॉकटेल या एपेटाइजर नहीं है कि आप उसे किसी में मिला लें.'

Advertisement
Advertisement