scorecardresearch
 

टिकटॉक वीडियो पर कंगना रनौत की दीपिका पादुकोण को सलाह, माफी मांगे एक्ट्रेस

कंगना ने बताया कि ये काफी असंवेदनशील वीडियो था और मैं उम्मीद करती हूं कि दीपिका के पास इसे बनाने का कोई ना कोई कारण होगा. मुझे लगता है कि इस तरह की असंवेदनशीलता के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि गलतियां इंसानों से ही होती है.

Advertisement
X
कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण सोर्स इंस्टाग्राम
कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की जिंदगी पर बनी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई करने में कामयाब रही है. लेकिन इस फिल्म से जुड़े विवाद अब तक खत्म नहीं हो पा रहे हैं. दीपिका का सोशल मीडिया पर एक टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वे एक मेकअप आर्टिस्ट को छपाक लुक बनाने के लिए कहती हैं.

इस वीडियो के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका के इस वीडियो को काफी असंवेदनशील बताया गया था और उनकी काफी आलोचना हुई थी. अब इस मामले में कंगना रनौत की राय भी सामने आई है. इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कंगना ने कहा कि मेरी बहन एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और वे दीपिका के इस वीडियो से काफी हर्ट हुई हैं.

Advertisement

कंगना ने बताया कि ये काफी असंवेदनशील वीडियो था और मैं उम्मीद करती हूं कि दीपिका के पास इसे बनाने का कोई ना कोई कारण होगा. कई बार ऐसा होता है कि आपकी मार्केटिंग टीम लगातार फिल्म के प्रमोशन्स के लिए कुछ ना कुछ तैयार कर रही होती है और कई बार आप अनचाहे तरीके से कुछ असंवेदनशील कर जाते हो. ये कोई मेकअप लुक नहीं है और किसी को भी इस तरह का लुक अचीव करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और मुझे लगता है कि इस तरह की असंवेदनशीलता के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि गलतियां इंसानों से ही होती है.

View this post on Instagram

Who watched Chhapaak today and tell me your reviews in the comment !!!??? I’m excited, i’m going on sunday, i had my college today 😩 #chhapaak.

A post shared by Deepika Padukone Fanpage 🔹 (@deepika.padukone.fanpage) on

टुकड़े-टुकड़े गैंग का कभी नहीं करूंगी समर्थन: कंगना

इसके अलावा कंगना ने दीपिका के जेएनयू जाने पर भी अपनी बात रखी थी. बता दें कि अपनी फिल्म छपाक की रिलीज से पहले जेएनयू में लेफ्ट विंग स्टूडेंट्स को समर्थन देने दीपिका जेएनयू पहुंची थीं. कंगना ने इस पर बात करते हुए कहा था कि ये बहुत ट्रिकी है. महिलाओं को महिलाओं का सपोर्ट करना चाहिए लेकिन दीपिका ने जो किया, मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती हूं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि दीपिका जानती हैं कि वो क्या कर रही हैं और वो किसके लिए खड़ी हो रही हैं. दीपिका के पास अपने डेमोक्रेटिक राइट्स को एक्सप्रेस करने का अधिकार है और उन्होंने ऐसा ही किया है लेकिन मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग को सपोर्ट नहीं कर सकती हूं. मुझे समझ नहीं आता कि ये कौन खुराफाती लोग हैं जो सैनिकों के शहीद होने पर जश्न मनाते हैं, या निर्भया के रेपिस्ट्स की फांसी पर हाय हाय कर रहे हैं लेकिन इन लोगों को बुद्धिजीवी कहा जाता है. मुझे नहीं समझ आता कि इनका लॉजिक क्या होता है. मुझे नहीं समझ आता कि ये क्या चाहते हैं.

गौरतलब है कि कंगना की फिल्म पंगा 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है और इस फिल्म में एक कबड्डी प्लेयर की कहानी को दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement