मणिकर्णिका के बाद कंगना रनौत अपनी नई फिल्म पंगा की तैयारियों में जुट गई हैं. वे इस फिल्म के लिए कबड्डी की प्रैक्टिस करती हुई नज़र आईं. कंगना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अपने किरदारों के लिए काफी मेहनत करने वाली कंगना अपने इस किरदार के लिए भी काफी मेहनत करने वाली कंगना इस फिल्म के लिए भी जी जान से जुटी हुई हैं और उनकी लेटेस्ट तस्वीर इस डेडिकेशन की गवाह है
इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही हैं. उन्होंने ही कंगना की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फिल्म में जस्सी गिल और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी नज़र आएंगे. फिल्म की रिलीज़ डेट 24 जनवरी 2020 फिक्स हो चुकी है. कंगना इसके अलावा डार्क कॉमेडी थ्रिलर 'मेंटल है क्या' के चलते भी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे. इस फिल्म को प्रकाश कोवेलमुडी डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में कंगना और राजकुमार के अलावा जिमी शेरगिल, मिमोह चक्रवर्ती, अमायरा दस्तूर और अमृता पुरी जैसे सितारे दिखेंगे. माना जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान का भी एक लंबा कैमियो होगा.
A dream. The lovely rockstar is making it happen 💚😀#Pangastories #Panga #KanganaRanaut @RichaChadha @foxstarhindi #Kabaddi #gameofIndia pic.twitter.com/1UiuDMHFVJ
— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer) March 30, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके अलावा कंगना तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. जयललिता की फिल्म थलाइवा के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी ने पिंकविला से कहा- 'कंगना को जो भी फीस मिल रही है वो उसकी हकदार हैं. हम कंगना को अपनी टीम का हिस्सा बनाकर खुश हैं. लेकिन फीस से जुड़ी डिटेल का खुलासा नहीं किया जा सकता क्योंकि ये टैलेंट और प्रोड्यूसर के बीच का मामला है. इसके बारे में किसी और को बात करने का हक नहीं है.'