बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बारे में लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि वे राजनीति का हिस्सा बनने में दिलचस्पी रखती हैं. कंगना रनौत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन शुरू से करती आ रही हैं. हालांकि इसी बात से कई बार माना गया है कि वे राजनीति का हिस्सा बनने के लिए ऐसा करती हैं. हालांकि अब कंगना ने इस बारे में अपनी सफाई पेश कर दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि एक्टिंग ही उनका पहला प्यार है.
कंगना ने इस बारे में दो लंबे ट्वीट किए हैं. वो लिखती हैं- जो लोग समझते हैं कि मैं मोदी जी को इसलिए सपोर्ट करती हूं क्योंकि मैं राजनीति में भाग लेना चाहती हूं, उन्हें साफ-साफ बता दूं कि मेरे दादा जी 15 सालों तक कांग्रेस के MLA रहे हैं. मेरे घर में मेरा परिवार हमेशा से राजनीति से जुड़ा रहा है और मुझे अपनी फिल्म गैंगस्टर के बाद से लगभग हर साल कांग्रेस से ऑफर मिलते रहे हैं.
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- फिल्म मणिकर्णिका के बाद मुझे बीजेपी ने एक टिकट ऑफर भी किया था. मैं अपने काम से प्यार करती हूं और कभी भी मैंने राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचा. तो जो लोग मेरी पसंद के इंसान को सपोर्ट करने पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें अब रुक जाना चाहिए.
From Congress, fortunately after Manikarnika even BJP offered me a ticket, I am obsessed with my work as an artist and never thought about politics so all the trolling that I get for supporting who I want to support as independent thinker need to stop 🙂🙏
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2020
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत नाजुक, ए आर रहमान संग अन्य सेलेब्स ने मांगी दुआ
स्वतंत्रता दिवस पर विदेश में सुशांत के काम की गूंज, बहन ने रिसीव किया अवॉर्ड
सुशांत सिंह राजपूत को सपोर्ट कर रहीं कंगना
कंगना रनौत शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अपनी राय रख रही हैं. वे शुरुआत से ही नेपोटिज्म और मूवी माफिया के बारे में बात करते हुए सुशांत को न्याय दिलाने के लिए प्रयास कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने सुशांत के लिए एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की थी. इतना ही नहीं अपने अलग-अलग इंटरव्यूज में कंगना रनौत ने सुशांत, उनके जीवन और बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव पर बातें की हैं.