scorecardresearch
 

कंगना रनौत ने शेयर की बचपन की तस्वीर, फोल्क डांस करते आईं नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें वे डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

कंगना रनौत इनदिनों अपकमिंग फिल्म Thalaivi को लेकर सुर्खियों में हैं. वे इस फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का रोल प्ले करती नजर आएगीं. हाल ही में कंगना ने अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें वे डांस करती नजर आ रही हैं.

शेयर की गई तस्वीर में कंगना ट्रेडिशनल लुक में हैं और बच्चों के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''ये थ्रोबैक थर्सडे है, जहां आप कुछ छोटे बच्चों को ट्रेडिशनल आउटफिट में फोल्क डांस करते हुए देख रहे हैं. ये तस्वीर स्कूल के फंक्शन की है. अब सवाल ये है कि क्या आप मुझे इसमें पहचान सकते हैं.''

View this post on Instagram

You know it's a #ThrowbackThursday when you see cute little kids dancing to folk songs, dressed in traditional Indian outfits, during a school function. The question is, can you spot #KanganaRanaut?

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

सोशल मीडिया पर रहती हैं सुर्खियों में

वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म मणिकर्णिका साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा वे इस साल राजकुमार राव के अपोजिट फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement