हाल ही में आई कंगना रनोट की फिल्म सिमरन ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इससे फिल्म के राइटिंग क्रेडिट को लेकर चल रहा विवाद और गहरा गया है. कंगना और स्क्रिप्टराइटर अपूर्व असरानी के बीच शुरू से तनातनी जारी है. सिमरन ने शुरुआती पांच दिनों में कुल 13.31 करोड़ रुपए की कमाई की है.
कंगना रनौत की फिल्म 'सिमरन' पर हमला कर TROLL हुए शेखर सुमन
फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन से नाराज अपूर्व असरानी ने सिमरन की स्क्रिप्ट को अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट कर सार्वजनिक कर दिया है. उन्होंने लिखा है, यहां सिमरन की स्क्रिप्ट है, जिसे देखना आपके लिए दिलचस्प अनुभव होगा. देखें कि किस तरह कुछ बढ़ाया गया है और कुछ बदलाव में खो गया है. इसके बाद अपूर्व को ट्रोल किया जाने लगा. यूजर्स ने कहा है कि वे सिमरन की असफलता की जिम्मेदारी लेने से पीछे हट रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है 'मैंने सिमरन की स्क्रिप्ट पढ़ी है, फिल्म में सिमरन ज्यादा दिलचस्प नजर आई. वह हालिया बॉलीवुड फिल्मों की बेस्ट फीमेल कैरेक्टर है.'एक यूजर ने लिखा है, आप कह रहे हैं कि आपकी स्क्रिप्ट को पूरी तरह बदल दिया गया है तो कंगना ने सही कहा था कि अपूर्व ने कुछ नहीं किया'. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'स्क्रिप्ट उससे बहुत बेहतर है, जो मैंने स्क्रीन पर देखा'.
सिमरन के डायरेक्टर से भी हुआ था कंगना का विवाद, बीच में ही छोड़ दी थी फिल्म
एक इंटरव्यू में इस विवाद पर अपूर्व ने बोला था, मैंने सिमरन को लिखने में अपनी लाइफ के दो साल दिए हैं. मैंने निर्देशकों को इसमें बदलाव के लिए इंकार कर दिया था,क्योंकि मैंने इसमें अपना सौ फीसदी योगदान दिया है. प्रफुल (फिल्म में कंगना का किरदार)मेरी तरह एक अजीब और विलक्षण किरदार था. जब मैं 21 की उम्र में विदेश पढ़ने गया था, जब मैं भी उसी की तरह अजीब कपड़े पहनता था और अजीब से एक्सेंट में बात करता था. मैं मिस फिट था, लेकिन फिट होना चाहता था.