कुछ दिनों पहले 16 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने यूएन के क्लाइमेट एक्शन समिट में जोरदार स्पीच दी थी, जो दुनियाभर में सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस यंग लड़की ने दुनिया और क्लाइमेट के बारे में कुछ बड़े सवाल उठाए और क्लाइमेट चेंज दुनिया पर असर को लेकर चिंता व्यक्त की. ग्रेटा की स्पीच ने कई लोगों को प्रभावित किया, जिन्होंने उनकी स्पीच को शेयर भी किया.
इसमें कई बॉलीवुड और हॉलीवुड के स्टार्स भी शामिल थे. ऐसे में ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी ग्रेटा की स्पीच को ट्विटर पर शेयर किया. इसके साथ ही प्रियंका ने लिखा, 'शुक्रिया ग्रेटा थनबर्ग हम सभी के चेहरे पर एक जोरदार तमाचा मारने के लिए. अपनी पीढ़ी को एक साथ लेकर आने और हमें दिखाने के लिए कि हमें बातों को और बेहतर समझने की जरूरत है. हमें सबसे नाजुक चीजों को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करने की जरूरत है. हम सभी को इसकी जरूरत थी. आखिरकार हम सभी के पास बस यही एक ग्रह है. #HowDareYou'
Thank you @gretathunberg for giving us the much needed punch in the face, for bringing your generation together and showing us that we need to know better, do more to save what is most critical. At the end of the day, we only have this one planet. #HowDareYou https://t.co/IiQ5NUavpD
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 24, 2019
रंगोली ने क्या कहा?
जहां फैंस प्रियंका चोपड़ा की इस नेक काम से जुड़ने के लिए वहीं कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के साथ ये बात ठीक नहीं रही. रंगोली ने ट्विटर पर प्रियंका के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें ताना मारा. रंगोली ने लिखा, 'प्रिय पीसी आपको वापस यहां देखकर अच्छा लगा. हां ये बच्ची बहुत अच्छा काम कर रही है. मगर हमारे देश में भी बहुत लोग तन मन धन से पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं, सिर्फ लेक्चर नहीं दे रहे रिजल्ट्स ला रहे हैं.... उनके लिए भी कभी कुछ प्यार के शब्द बोल दीजिए... अच्छा लगेगा.'
Dear PC nice to have u back, Yes this young woman is doing great work, magar hamare desh mein bhi bahut log tan man dhan se environment keliye kaam kar rahe hain,sirf lecture nahin de rahe results laa rahe hain... unkeliye bhi kabhi kuch payaar ke shabd bol dijiye...acha lagega🙏 https://t.co/50CJ9cDWYy
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 25, 2019
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सहित आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन आदि ने ग्रेट थनबर्ग की स्पीच को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इनके अलावा हॉलीवुड स्टार्स जैसे लेओनार्डो डी कैप्रिओ, क्रिस हेम्सवर्थ, जो जोनस सहित अन्य ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
कौन हैं ग्रेटा थनबर्ग?
बता दें कि स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को ‘राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है. वह जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में दुनिया के सियासी लोगों की अकर्मण्यता के विरुद्ध युवा आंदोलन की आवाज बन चुकी हैं. इसी साल मार्च में ग्रेटा को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया जा चुका है। अगर दिसंबर में उन्हें यह अवॉर्ड मिलता है तो वे इसे पाने वाली सबसे युवा शख्सियत होंगी.
“Right here, right now is where we draw the line. The world is waking up. And change is coming, whether you like it or not.”
My full speech in United Nations General Assembly. #howdareyou https://t.co/eKZXDqTAcP
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) September 23, 2019
प्रियंका चोपड़ा के आने वाले प्रोजेक्ट्स
प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी कमबैक फिल्म द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, रोहित सराफ और जायरा वसीम हैं. फिल्म को डायरेक्टर शोनाली बोस ने बनाया है. इसके अलावा प्रियंका नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट व्हाइट टाइगर में राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं. हॉलीवुड में प्रियंका, एक्ट्रेस मिंडी कलिंग के साथ एक कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हैं.