कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को रिलीज हुई. क्रिटिक्स और फैंस ने मूवी को पसंद किया. लेकिन रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी के संघर्ष पर बनी फिल्म पर बॉलीवुड मौन रहा. ना किसी सेलेब्रिटी ने कंगना की फिल्म का प्रचार किया और ना ही मणिकर्णिका को रिव्यू. इसके खिलाफ कंगना ने भी आवाज उठाई. फैंस ने भी बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाए. इसी कड़ी में अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने मिनी माथुर को आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, मिनी ने 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म गली बॉय देखी. मूवी देखने के बाद मिनी ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की तारीफों के पुल बांधते हुए एक ट्वीट किया. तब मिनी के एक फॉलोअर ने उनकी क्लास लगाई और पूछा कि क्यों उन्होंने अब तक मणिकर्णिका क्यों नहीं देखी है. यूजर ने लिखा- ''मिनी माथुर आपकी सोच भी मिनी है. आपको गली बॉय देखने का समय मिल गया लेकिन आपने मणिकर्णिका के लिए एक भी शब्द नहीं लिखा. हर किसी की तरफ समान रहो, पक्षपात मत करो.''
Oh I apologise to you profusely as I haven’t seen that film yet. And as the official national film critic it is my humble duty to write on every film🙏🏻
By the way, how was the experience of making the film? https://t.co/B8cxq0J1Lh
— Mini Mathur (@minimathur) February 20, 2019
यूजर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मिनी ने लिखा- "ओह, मैं आपसे माफी मांगना चाहती हूं क्योंकि मैंने वह फिल्म अभी तक देखी नहीं है. वैसे भी आधिकारिक राष्ट्रीय फिल्म समीक्षक के रूप में ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हर फिल्म पर लिखूं. वैसे, फिल्म बनाने का अनुभव कैसा था?" मिनी का ये स्टेटमेंट कंगना की बहन को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
Its nt evry film @minimathur its d legnd f LaxmiBai, one f d bst period films evr made she’s no ordnry succes stry she’s d vry embodimnt of Bharat Mata if u faild 2 aprciat anodr womns effrts 2 bring dis gigantic conciousnes alive on big screen den dnt b coky bout it its nt funny https://t.co/PDNePVF5MI
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 21, 2019
रंगोली ने तुरंत मिनी पर हमला करते हुए लिखा- ''ये कोई हर दूसरी फिल्म नहीं है मिनी, ये रानी लक्ष्मीबाई की मूवी है. ये भारत की सबसे बेहतरीन पीरियड फिल्मों में से है. कंगना की सफलता की कहानी सामान्य नहीं है. वह भारत माता की अवतार है. अगर आप दूसरी महिला की कोशिशों की सराहना नहीं कर सकती, जिसने फिल्मी पर्दे पर इस किरदार को जीवंत किया. तब इसके बारे में कुछ ना बोलें, क्यों कि ये फनी नहीं है.''
रंगोली के बयान पर मिनी माथुर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गौरतलब है कि कंगना की हर लड़ाई में उनकी बहन रंगोली ने पूरी तरह उनका साथ दिया है. चाहे वो ऋतिक रोशन विवाद दो या मणिकर्णिका.