रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ऑस्कर 2020 की फाइनल रेस से बाहर हो गई है. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गली बॉय के ऑस्कर की रेस से बाहर होने से पूरा देश दुखी है. लेकिन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल मजे लेने से बाज नहीं आ रही हैं. रंगोली चंदेल का दावा है कि गली बॉय हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है.
रंगोली ने गलीबॉय को बताया हॉलीवुड की कॉपी
कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'फिल्म गली बॉय हॉलीवुड फिल्म 8 Mile पर बेस्ड है. यहां के मूवी माफिया चाटूकार क्रिटिक्स के चाटने से क्या होता है. ये उरी और मणिकर्णिका की तरह ओरिजनल कंटेंट नहीं है. हॉलीवुड क्यों ऐसी फिल्म को अवॉर्ड देगा जो उनकी ही फिल्म की कॉपी है?'
ये पहली बार नहीं है जब रंगोली चंदेल ने इस तरह का कमेंट किया है. इससे पहले भी वो करण जौहर और आलिया भट्ट पर इस तरह के कई कमेंट कर चुकी हैं.
This film is based on Hollywood film 8 Mile, yahan ke movie mafia chatukar critics ke chaatne se kya hota hai, it’s not original content like Uri and Manikarnika, why Hollywood will give award to a film which is copied from their film ? pic.twitter.com/vSVeVHVaUB
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 17, 2019
हाल ही में आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर भी रंगोली ने खरी-खरी सुनाई थी. दरअसल, आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में आलिया बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हाथ में लेकर जाती दिख रही थी. आलिया ने इवेंट शुरू होने से पहले ही ट्रॉफी अपने हाथ में ले रखी थी, इसके चलते रंगोली चंदेल ने आलिया पर तंज कसा था. रंगोली ने कहा था- चलो इतनी सच्चाई तो है जो तुम चुपचाप ये काम कर रही हो, सबके सामने नहीं, अच्छा लगा कुछ तो बचा है अंदर अभी भी जो रोक रहा हैं
रंगोली ने आलिया पर लगाया था अवॉर्ड फिक्सिंग का आरोप
रंगोली चंदेल ने बीते दिनों आलिया भट्ट पर एक अवॉर्ड शो में निशाना साधा था. दरअसल, आलिया की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें आलिया अवॉर्ड शो से पहले हाथ में ट्रॉफी लिए नजर आईं. इस तस्वीर को देखकर रंगोली ने आलिया पर अवॉर्ड फिक्सिंग का आरोप लगाया था.