scorecardresearch
 

कंगना की बहन ने किया कबीर सिंह का सपोर्ट, आलिया भट्ट की लगा दी क्लास

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट (Photo Source: Instagram)
आलिया भट्ट (Photo Source: Instagram)

Advertisement

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है. एक ओर जहां फिल्म कमाल का बिजनेस कर रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर बुराइयों का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ लोग जहां फिल्म के महिला विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस फिल्म से पूरी तरह सहमत हैं. हाल ही में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने फिल्म का सपोर्ट किया है.

रंगोली ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए. इन ट्वीट्स में उन्होंने शाहिद कपूर और उनकी फिल्म का सपोर्ट करते हुए आलिया भट्ट को घेरने की कोशिश की है. रंगोली ने लिखा, "ये जो बेरोजगार अनपढ़ गंवार फेमिनाजी जो कबीर सिंह पर टूट पड़े हैं, इनको गली बॉय की सैफीना (आलिया भट्ट) में कुछ बुराई नहीं लगी? वो ज्यादा वॉयलेंट थी, ज्यादा गाली देती थी और ज्यादा बड़ी क्रिमिनल थी जितना कबीर कभी नहीं हो सकता."

Advertisement

अपने अगले ट्वीट में रंगोली ने लिखा, "हर बार जब उसका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी लड़की के साथ सोता था तब गौर करिए कि वो उससे कुछ नहीं कहती थी. वो राजा बेटा है लेकिन वो महिलाओं के सिर पर बोतलें तोड़ता है. वो महिलाएं अस्पताल में भर्ती होती हैं और सारे मामले सैफीना के सिर आ जाते हैं. महिला के विरुद्ध महिला. अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको चीट करता है और आपसे बात नहीं करता, आपकी कॉल्स नहीं उठाता तो जाओ और जाकर उस लड़की को पीट दो जिसे वो पसंद करता है. ये सब फेमिनिस्ट इस पर खड़े होकर ताली मारते हैं."

"वो दूसरी लड़कियों के साथ संबंध बनाता है और आलिया को भूल जाता है, आलिया के फोन कॉल्स नहीं लेता, पीछा छुड़ाने के चक्कर में है, लेकिन ये बंदी आलिया उसके जिस्म के लिए मरी जा रही है. ये फेमिनिज्म है? उसने कल्कि का सिर क्यों फोड़ दिया. राजा बेटा के जिस्म में क्या है? वो क्यों उसे पीछे खींचती है? वो इस चीटर कॉकरोच के पीछे क्यों पड़ी है? हर लड़का जो चीट करता है वो कॉकरोच है."

इसके अलावा भी रंगोली ने अपने ट्वीट्स में एक के बाद एक तमाम बातें लिखी हैं. इन ट्वीट्स में रंगोली ने आलिया को घेरने की खूब कोशिश की है. रंगोली ने आलिया के खिलाफ खूब लिखा है और कई बार उनके नाम का इस्तेमाल किया है. जहां शाहिद कपूर और कबीर सिंह का नाम एक ही दो बार आया है वहीं रंगोली ने आलिया को कई बार ट्वीट्स में टैग किया है.

Advertisement
Advertisement