एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल नए विवाद खड़े करने में माहिर हो चली हैं. अपने बेबाक अंदाज से इन दोनों ने कई मौकों पर ऐसी बातें बोली हैं जिसके चलते काफी बवाल देखने को मिला. अब रंगोली चंदेल एक बार फिर मैदान में आ गईं हैं और एक के बाद एक ट्वीट कर उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अपने निशाने पर ले लिया है.
बुर्का पहना इसलिए मिला फिल्मफेयर-रंगोली
आलिया भट्ट को गली बॉय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. अब कोई इस फैसले के खिलाफ बोले तो समझ आता है लेकिन रंगोली ने तो आलिया को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है. उन्होंने इसमें भी धर्म का एंगल निकाल लिया है. वो ट्वीट करती हैं 'गली बॉय में आलिया ने एक बुर्के वाली का रोल प्ले किया था, यही काफी था उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिलवाने के लिए'.
(Contd)..Gully Boy mein Alia ne ek Burkhey wali ka role play kiya, utna he kafi tha librandus ko unki best actress iss saal bhi mil gayi,ab Alia ji ek Pimp play kar rahi hai,Gangu Bai according to Hussain Zaidi book Gangu was a prostitute magar jab uski umar ho gayi toh..(contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2020
आसिम रियाज के समर्थन में आईं रश्मि देसाई, बोलीं- सिद्धार्थ से ज्यादा ये डिजर्विंग थाAlia ji ne film Raazi mein ek Muslim spy play kiya jo Pakistan jati hai pregnant hoti hai aur rone lagti hai mujhe ghar vapis jana hai desh aur nationalism jaye bhad mein, Bolly Librandus ko mil gayi unki best actress...(contd) https://t.co/WTcaFYTocf
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2020
रंगोली यही नहीं रुकी, उन्होंने संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर भी निशाना साध दिया है. उनके मुताबिक गंगूबाई एक प्रॉस्टीट्यूट थी जिन्होंने बाद में गैंगस्टर्स को लड़कियां भी सप्लाई की. रंगोली के मुताबिक गंगूबाई पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की भी दोस्त थीं. अब क्योंकि वो नेहरू की दोस्त थीं इसलिए रंगोली को लगता है कि अगले साल का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी आलिया को ही मिल जाएगा.
KRK ने खोली संभावना सेठ की पोल, ट्वीट करने के लिए लेती हैं मोटी रकम?(Contd)...woh Top gangsters ko ladkiyan supply karti thi, Kehte hain woh Nehru ki bhi dost thi, toh yeh toh agli saal ki best actress Bollywood ko mil gayi...(contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2020
खबरें तो ये भी हैं कि आलिया भट्ट मां आनंद शीला की बॉयोपिक में भी नजर आ सकती हैं. अब इस पर भी रंगोली ने विवादित ट्वीट कर दिया है. वो लिखती हैं 'आलिया जी अब मां आनंद शीला का किरदार निभाने वाली हैं. ये वही मास्टरमाइंड हैं जिन्होंने धर्म को नष्ट कर दिया था और व्यभिचार को बढ़ावा दिया था. लेकिन बॉलीवुड की लिबरल लॉबी का तो सपना पूरा हो रहा है, इसका मतलब ये अवॉर्ड भी बुक हो गया है'.
(Contd)...ab alia ji Maa Sheela play karengi the master mind behind armed cult jisne har dharm ki dhajjiya uda di aur orgies ko popular kiya toh yeh toh Bolly Librandus ka wet dream hai...iska matlab yeh award book ho gaya.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2020
जेहादी पॉलिटिक्स में ली है ट्रेनिंग-रंगोली
रंगोली ने वैसे तो आलिया पर पहले भी कई बार विवादित ट्वीट किए हैं लेकिन इस बार सारी हदें पार हो गई हैं. उन्होंने आलिया भट्ट पर जिहादी पॉलिटिक्स करने का आरोप लगा दिया है. रंगोली ट्वीट करती हैं ' मां-बाप ने एक्टिंग चाहे ना सिखाई हो, लेकिन जिहादी पॉलिटिक्स में तो पूरी ट्रेनिंग है. अब तो अनन्या जी भी आ गई हैं तो हो सकता है कॉम्पिटिशन थोड़ा बढ़ जाए.
Maa baap ne acting chahe na seekhaye ho magar jihadi politics mein puri training hai, magar aab Ananya ji bhi aa gayi hai toh jo sakta hai competition badh jaye hmmm..
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2020
अब वैसे तो कंगना और रंगोली पहले भी कई बार अपने बयानों से विवाद खड़े कर चुकी हैं लेकिन लगता है इस बार कुछ बड़ा ही बवाल देखने को मिलेगा.