scorecardresearch
 

गली बॉय के लिए आलिया को मिला फिल्मफेयर, कंगना की बहन बोलीं- बुर्का पहनने के चलते मिला

अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली कंगना रनौत की बहन रंगोली ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने आलिया भट्ट को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया है कि तूफान खड़ा होना तो लाजिमी है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल नए विवाद खड़े करने में माहिर हो चली हैं. अपने बेबाक अंदाज से इन दोनों ने कई मौकों पर ऐसी बातें बोली हैं जिसके चलते काफी बवाल देखने को मिला. अब रंगोली चंदेल एक बार फिर मैदान में आ गईं हैं और एक के बाद एक ट्वीट कर उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अपने निशाने पर ले लिया है.

बुर्का पहना इसलिए मिला फिल्मफेयर-रंगोली

आलिया भट्ट को गली बॉय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. अब कोई इस फैसले के खिलाफ बोले तो समझ आता है लेकिन रंगोली ने तो आलिया को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है. उन्होंने इसमें भी धर्म का एंगल निकाल लिया है. वो ट्वीट करती हैं 'गली बॉय में आलिया ने एक बुर्के वाली का रोल प्ले किया था, यही काफी था उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिलवाने के लिए'.

Advertisement
  आसिम रियाज के समर्थन में आईं रश्मि देसाई, बोलीं- सिद्धार्थ से ज्यादा ये डिजर्विंग था

रंगोली यही नहीं रुकी, उन्होंने संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर भी निशाना साध दिया है. उनके मुताबिक गंगूबाई एक प्रॉस्टीट्यूट थी जिन्होंने बाद में गैंगस्टर्स को लड़कियां भी सप्लाई की. रंगोली के मुताबिक गंगूबाई पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की भी दोस्त थीं. अब क्योंकि वो नेहरू की दोस्त थीं इसलिए रंगोली को लगता है कि अगले साल का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी आलिया को ही मिल जाएगा.

KRK ने खोली संभावना सेठ की पोल, ट्वीट करने के लिए लेती हैं मोटी रकम?

खबरें तो ये भी हैं कि आलिया भट्ट मां आनंद शीला की बॉयोपिक में भी नजर आ सकती हैं. अब इस पर भी रंगोली ने विवादित ट्वीट कर दिया है. वो लिखती हैं 'आलिया जी अब मां आनंद शीला का किरदार निभाने वाली हैं. ये वही मास्टरमाइंड हैं जिन्होंने धर्म को नष्ट कर दिया था और व्यभिचार को बढ़ावा दिया था. लेकिन बॉलीवुड की लिबरल लॉबी का तो सपना पूरा हो रहा है, इसका मतलब ये अवॉर्ड भी बुक हो गया है'.

जेहादी पॉलिटिक्स में ली है ट्रेनिंग-रंगोली

Advertisement

रंगोली ने वैसे तो आलिया पर पहले भी कई बार विवादित ट्वीट किए हैं लेकिन इस बार सारी हदें पार हो गई हैं. उन्होंने आलिया भट्ट पर जिहादी पॉलिटिक्स करने का आरोप लगा दिया है. रंगोली ट्वीट करती हैं ' मां-बाप ने एक्टिंग चाहे ना सिखाई हो, लेकिन जिहादी पॉलिटिक्स में तो पूरी ट्रेनिंग है. अब तो अनन्या जी भी आ गई हैं तो हो सकता है कॉम्पिटिशन थोड़ा बढ़ जाए.

अब वैसे तो कंगना और रंगोली पहले भी कई बार अपने बयानों से विवाद खड़े कर चुकी हैं लेकिन लगता है इस बार कुछ बड़ा ही बवाल देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement