ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान से जुड़े विवादित मीम को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद विवेक ओबेरॉय विवादों में घिर गए हैं. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लेते हुए विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया. तीखी प्रतिक्रिया के बाद विवेक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय-एग्जिट पोल वाला विवादित मीम डिलीट कर माफी मांग ली.
पूरे मामले में विवेक ओबेरॉय की कड़ी आलोचना हुई. कई बॉलीवुड सेलेब ने भी जल्द ही पीएम मोदी की बायोपिक में नजर आने वाले एक्टर को मीम वाली हरकत के लिए लताड़ा. हालांकि इन सबके बीच अलग थलग पड़े विवेक ओबेरॉय को कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का सपोर्ट मिला है. रंगोली ने 'चाइल्डिश जोक' के बहाने राष्ट्रीय महिला आयोग के एक्शन लेने पर भड़क गई हैं. रंगोली ने NCW को फ्रॉड भी करार दिया.
रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर लिखा, "फ्रॉड @IndiaMeToo और NCW के कारण भारत में फेमिनिज्म की मौत हुई है, आरोपी हर जगह काम कर रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं. लिंगभेदभाव को खुले तौर पर प्रदर्शित किया गया. यहां पर एक भद्दा मजाक किया जाता है और ये कीड़े की तरह रेंगते हुए आते हैं जैसे किसी को भी परवाह हो. कितनी शर्म की बात है."
रंगोली ने लिखा, "मैं ये कभी नहीं भूलूंगी कि कैसे NCW ने बिग स्टार के खिलाफ कंगना की शिकायत को लेने से मना दिया था. और इस 'चाइल्डिश जोक' के लिए फाइट कर रहे हैं, जबकि बहुत सारे रेप और उत्पीड़न के केस पेंडिंग पड़े हैं. #Shame."
Fraud @IndiaMeToo & @NCWIndia has caused death f feminism in India, accused working everywhere & roaming freely, chauvinism & gender bias displayed openly & here fr a stupid joke they come crawling like insects as if anybody cares about such a sham NCWI please take a seat 🙏 https://t.co/h6ezT9zBEl
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 20, 2019
I will never forget how they refused to take Kangana’s complaint against a big star, but come to fight for these childish jokes when so many rape and harassment cases are lying unaddressed #Shame
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 20, 2019
Much more scary and damaging than feudal and chauvinist men are these women hater women...bhed ki khaal mein bhediye...jealous and bitchy women who have problem with other woman, simply cause they also happen to be a woman, time to be very careful spot such insects & expose them
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 20, 2019
सलमान ने क्यों कहा- मैं व्यस्त, काम करून या मीम्स देखूं
इससे पहले पूरे मामले में सलमान खान की प्रतिक्रया भी सामने आ गई. भारत की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विवेक के विवादित ट्वीट पर एक्टर से सवाल हुआ तो सलमान ने कहा, ""मैं ध्यान नहीं देता, पहले जैसा ट्वीट भी नहीं करता, तो मीम्स क्या देखूंगा. मैं काम करूं या कमेंट देखूं, मीम्स देखूं. मैं बिल्कुल ध्यान नहीं देता."
क्या था विवेक के ट्वीट में?
बताते चलें कि सोमवार को विवेक ओबेरॉय ने एग्जिट पोल से जुड़ा एक मीम अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. मीम में ऐश्वर्या राय की सलमान खान, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक, आराध्या के साथ तीन तस्वीरें थीं. सलमान-ऐश्वर्या वाली फोटो पर "ओपिनियन पोल" लिखा था. ऐश्वर्या की विवेक ओबेरॉय के साथ वाली तस्वीर पर "एग्जिट पोल" जबकि पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या की तीसरी तस्वीर में 'रिजल्ट्स' लिखा था. उनके इस ट्वीट के बाद विवेक विवादों में आ गए.